Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2024 आसानी से [ 8+ Easy Ideas ]

हैलो दोस्तो, अगर आप भी Online पैसे कमाने के बारे में ढूंढ रहे हो और आपको कोई ऐसा प्लेटफार्म नही मिल रहा है जो आपको ऑनलाइन काम करके पैसे कमा कर दे तो आज के इस लेख में मैं आपको Instagram Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में बताऊंगा वैसे तो Instagram बहुत बड़ा प्लेटफार्म है जिसमे लोग अपनी फोटो विडियो अपलोड करते है

instagram-se-paise-kaise-kamaye
Instagram Se Paise Kaise Kamaye

और Instagram reels देखने में अपना समय बरबाद करते है क्योंकी Instagram के 100% यूजर्स में से केवल 10%यूजर्स ही Instagram से पैसे कमाते है बाकी के 90% यूजर्स यतो अपना समय बरबाद करते होगे या

फिर उनको Instagram Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं होती लेकिन आज के इस लेख में मैं आपको Instagram से पैसे कमाने के 8 तरीकों के बारे में बताऊंगा अगर आप इसमें से 1 तरीका भी अपना लेते हो तो आप Instagram से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो तो बिना देरी के इस लेख को आगे बढ़ाते है।

(toc)

Instagram क्या है। कैसे यूस करे

 
यदि आपको Online प्लैटफ़ार्म से पैसे कमाने है तो आपको सबसे पहले उस प्लैटफ़ार्म की जानकारी होना आवश्यक है। Instagram एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। जिससे आप दूसरे लोगो से कनेक्ट होते हो और अपनी skill को दिखाते हो। हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म में यह सभी फीचर होते है।


लेकिन Instagram कुछ अलग है क्योंकि इसमें आपको वीडियो बनाने और फोटो को Edit करने के बहुत सारे विकल्प होते है। जिससे आप अपनी Instagram पर नई पहचान बना सकते है और इतना ही नहीं यदि आप Instagram पर Popular हो जाते हो तो आप Instagram से इतना पैसा कमा सकते हो जितना आपने सोच भी नही हो तो बिना किसी देरी के Instagram Se Paise Kaise Kamaye इस लेख में आगे बढ़ते हैं।


Instagram Se Paise Kaise Kamaye [ 8+ Ideas ]


जैसे पेड़ खुद ही बड़ा नही होता जब तक हम उसमे पानी रोजाना नही डालते है तब तक वह नहीं बढ़ता है। ऐसा ही ऑनलाइन की दुनिया में भी होता है। जब तक आप अच्छे से मेहनत नहीं करते हो आपको Result नही मिलेगा सोशल मीडिया से पैसे कमाना कोई जुहा नही है यह एक Skill है


जैसे जैसे आपको इसमें Experience होता रहेगा वैसे वैसे आप यहां से Earning भी कर सकते हो। और Instagram से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Instagram पर Account बनाना होगा और अपनी Profile को Edit करना होगा जो आप अच्छी तरह कर सकते हो उसके बाद आपके पास Instagram से पैसे कमाने के काफी विकल्प खुल जाते है जो निम्न प्रकार से है:-

Instagram से Affiliate Marketing करके पैसे कैसे कमाए


यदि आप Instagram के माध्यम Affiliate Marketing करके पैसे कमाना चाहते है तो आपको सबसे पहले Affiliate Program से जुड़ना होगा इसके लिए आप Amazon या Flipkart के विकल्प को चुन सकते हो। इसके बाद आपको अमेजन या फ्लिपकार्ट पर एक Affiliate Account बनाना होगा।


यह सभी करने के बाद आप अमेजन या फ्लिपकार्ट के किसी भी प्रोडक्ट का link वे फोटो अपने Instagram पर पोस्ट कर सकते हो अगर कोई भी लोग आपके link से Product खरीदेगे तो आपको उसका कमीशन मिलेगा। इस तरह आप Affiliate Marketing से पैसा कमा सकते हो।

Instagram से Product Sell करके पैसे कैसे कमाए


आज कल हर चीज ऑनलाइन हो गई है। यदि आपकी कोई Shop या कंपनी है और आपको अपनी Shop के Product को बेचना है तो आपके पास Instagram एक अच्छा विकल्प है इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी प्रोडक्ट के अनुसार एक पोस्ट बनानी होगी 

इसके बाद आपको अपनी Product का अच्छा सा Description देना होगा जिससे लोग आप पर और आपके Product पर Trust कर सके


क्योंकि किसी भी Product को Sell करने के लिए आपको सबसे पहले लोग का मन जितना होगा इसी से आप Product को Sell करके अच्छा खासा पैसा कमा सकोगे।

Instagram से Freelancing करके पैसे कैसे कमाए


अगर आपको कोई भी Skiil जैसे (Photo Editing, Logo Designs, Thumbnail Making, Banner Design) आती है तो आप ऑनलाइन से काफी पैसा कमा सकते हो इसके लिए आपको सबसे पहले Instagram पर एक Page बनाना होगा जिसपर आप अपनी Skill के According फोटो अपलोड करोगे। आपको यह रेगुलर करना होगा।


अगर आपकी प्रोफाइल पर वह लोग आ जाते है जिन्हे इन सभी Skill के अनुसार Freelancer की जरूरत होगी तो वह आपसे यह सभी काम करवा सकते है इसके बदले वह आपको एक एक फोटो Editing का ₹1000 से ₹2000 भी दे सकते है। इस तरह आप Instagram पर Freelancing करके पैसे कमा सकते हो।

Instagram से Brand Promote करके पैसे कैसे कमाए


आज कल कई ऐसे Brand है जो काफी अच्छे Products बनाते है मगर उन्हें कोई जानता नही है इसलिए काफी Brand सोशल मीडिया का सहारा लेते है जिनसे वे पॉपुलर हो सके और अपनी Goodwill बढ़ा सके। इसके लिए वह ऐसे लोगो को ढूंढते है


जिनके Instagram पर ज्यादा फॉलोअर हो अगर आप के भी फॉलोअर ज्यादा है तो आप भी Brand को Promote करके पैसे कमा सकते हो कई Brand ऐसे होते है जो आपको एक Brand Promotion का ₹50,000 से ₹1,00,000 भी देते है यह सभी आपके फॉलोअर पर निर्भर करते है आपके जितने ज्यादा फॉलोअर होगे उतने ज्यादा आप पैसे कमा सकते हो

Instagram के Account Sell करके पैसे कैसे कमाए


अगर आपके Instagram पर अच्छे खासे फॉलोअर है और आपको यह पता है की Instagram पर फॉलोअर कैसे बढ़ाते है तो आप आपने Instagram के Old Account को भी Sell करके पैसे कमा सकते हो इसके लिए आपको Instagram पर एक Post बनानी होगी और आपको उसमे यह लिखना होगा की यदि किसी को Instagram Account खरीदना है तो Contect करे। क्योंकि आज कल लोग Old account को sell करके लाखो रुपए कमाते है


Instagram से Another Account Promote करके पैसे कैसे कमाए


किसी भी ऑनलाइन Field में सफल होना आसान नहीं होता है इसके लिए लोग बहुत मेहनत करते है तब जाकर वह ऑनलाइन Field में सफल हो पाते है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते है जो Hard Work तो करते है मगर Smart Work नही करते है। इसी कारण से लोग उन लोगो को DM करके अपने Account को ग्रो करते है इसके बदले में वह अच्छा खासा पैसा चार्ज करते है यदि आप भी ऐसा करते हो तो आप भी अपनी Earning को और बढ़ा सकते हो।

Instagram की Reels से पैसे कैसे कमाए


Instagram Reels के माध्यम से भी आप Earning कर सकते हो इसके लिए आपको किसी भी एक Topic को चुनना होगा और उस पर अच्छी क्वालिटी में वीडियो को बना कर Instagram के Reels Option पर अपलोड करना होगा आपको ऐसा Regular करना होगा जैसे जैसे आपकी Reels Viral होगी आपको Instagram अपने Reels Bouns Program के चल आपको Instagram bouns देता है।


जोकि Minimum $100 होता है अगर आप ऐसा ही Consistency से काम करते रहते हो तो आप Instagram से काफी पैसा कमा सकते हो।


Instagram से Course Sell करके पैसे कैसे कमाए


आज कल सब कुछ ऑनलाइन हो चुका है यहां तक की Education भी Online Field में बढ़ चुकी है। इस लिए काफी लोग आपने Course तो बनाते है मगर उन्हें बेच नही पाते है इसी के चलते वह सोशल मीडिया की तरफ आते है


और उन लोगो को कोर्स बेचने को कहते है जिनके फॉलोअर अच्छे होते हो और जो Education के ही पोस्ट बनाते हो ऐसे करके वह कोर्स को बेच देते है और उसमे से 30% का कमीशन बेचने वाले को दे देते है अगर अभी ऐसे पोस्ट बनाओगे तो आप भी कोर्स Sell करके पैसे कमा सकते हो

FAQ - Instagram Se Paise Kaise Kamaye

 

Qus: इंस्टाग्राम क्या है?


Ans: इंस्टाग्राम एक ऐसा प्लेटफार्म है जिससे आप नही दोस्त बना सकते हो और इससे आप पॉपुलर भी हो सकते हो इसके लिए आपको अच्छे तरीके से इंस्टाग्राम को समझना होगा और रेगुलर काम करना होगा।

Qus: इंस्टाग्राम कितने फॉलोअर्स पर पैसे देता है?


Aus: ऐसा कोई फिक्स नही है अगर यदि आपके फॉलोअर Daily बढ़ते हैं और आपके 5000 से अधिक फॉलोअर हो जाते है तो आप इंस्टाग्राम को Monetize करके पैसे कमा सकते हो।

Qus: इंस्टाग्राम 1 दिन में कितना कमाता है?


Aus: इंस्टाग्राम से को भी अर्निंग करता है उसे इंस्टाग्राम पैसे देता है मगर इंस्टाग्राम कितने पैसे कमाता होगा? क्योंकि इंस्टाग्राम एक एप के अलावा एक कंपनी भी है तो वह 1 दिन में केवल विज्ञापन से ही 50 से 60 डॉलर की कमाई करती है।

Qus: इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फेमस कौन है?


Aus: इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फेमस खुद इंस्टाग्राम है जिनके करीब 606 मिलियन फॉलोअर है अगर इसके बाद कोई आता है तो वह दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉल Cristiano Ronaldo है जिनके 548 मिलियन फॉलोअर है।

Post a Comment

और नया पुराने