25k महीना घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2024 में 10+ तरीको से

जब से कोरोना ने दुनिया में दस्तक दी है, तब से लोग Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye इसके बारे में गूगल पर ज्यादा सर्च करते है। 

क्योंकि ऐसे कई लोग है, जिनकी नोकरिया चली गई है ऐसे में काफी लोग Online Paise Kaise Kamaye या फिर Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye Mobile Se यह सभी बाते इंटरनेट पर ढूंढते रहते है।

दोस्तो क्या आप भी यही सभी बातो के सवाल को खोज रहे हो। तो आपको हमारे इस लेख पर रुकना होगा। 

जिससे आप इस सवालों के सभी जवाब जन सको और आपको और कही जाने की नोबत ना पड़े।

लेख में आगे बढ़ने से पहले में आपको कुछ बताना चाहता हु। जिससे आप आसानी से पैसे कमा सकते है। 

तो बात यह है की दुनिया में ऐसे कई लोग होते है। जो आपको कहेंगे की Online में कुछ नही रखा है, और आपको नकारात्मक सोच में फसा देगे। 

ऐसे में आपको उनकी बात नही सुननी है क्योंकि कुछ तो लोग कहेंगे लोगो का काम है कहना।

25k महीना घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2024 में 10+ तरीको से


आपको केवल यह सोचना है की बाकी लोग कर रहे है तो में क्यों नहीं कर सकता। इस सोच से आप इतने पैसे कमा लोगे जितने आपने सोचे भी नहीं होगे। तो बिना देरी के इस लेख को लिखना शुरू करते है।

Ghar Baithe Paise Kamane के लिए क्या क्या होना चाहिए।


अगर आपको बिना कही जाए घर पर बैठ कर ही पैसे कमाने है। आपके पास यह कुछ जरूरी चीजें होनी चाहिए। इन सभी चीजों से आप आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकोगे।

  • आपके पर एक अच्छा सा मोबाइल फोन होना चाहिए। जिसमे आप आसानी से Multi Tasking कर सको।
  • यदि आपके पास लैपटॉप है तो और भी अच्छी बात है। क्योंकि लैपटॉप में आप बिग स्क्रीन के जरिए आपको पैसे कमाने में आसानी होगी।
  • आपके घर में इंटरनेट का अच्छा कनेक्शन होना चाहिए। ताकि आपको पैसे कमाने में कोई तकलीफ ना हो
  • निरंतरता जरूरी है यानी के Online पैसे कमाने के लिए या घर बैठे पैसे कमाने के लिए थोड़ा समय लगता है 

इसलिए आपको निरंतरता से काम को करना होगा। और बात याद रखना की एक दिन में नही होगा लेकिन एक दिन जरूर होगा।

Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye टॉप 10+ आसान तरीके


तो दोस्तों आपने सुना होगा कि लोग ऑनलाइन पैसे कमाते है। लेकिन जब आप ऑनलाइन कुछ तरीकों से पैसे कमाने जाते हैं। 

तो आप वहां से पैसे नहीं कमा पाते ऐसा क्यों होता है। इसका जवाब भी आपको इस लेख में मिल जाएगा और याद रहे।

जैसे जैसे आप किसी काम को करते हो वैसे ही वह आपकी आदत बन जाती है। 

इसलिए ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको इसे अपनी आदत बनाना होगा आपको दिन के कम से कम 2 से 3 घंटे Online Work को देने होंगे। 

यदि ऐसा आप 3 महीने तक करते हो तो आप पैसे कमाना शुरू करने लगोगे।

आज के इस लेख में हम आपको जो तरीके बताएंगे वह पूरी तरह से काम करते है।

यदि आप इनमे से किसी एक तरीके को भी अच्छी तरीके से अपनाते हो तो आसानी से पैसे कमा सकते हो।

1.Affiliate Marketing करके 


आज के समय में ऐसी कई साइट है। जो की लोगो को Online Shopping करने में मदद करती है।

यह साइट लोगो को Product उपलब्ध कराने के साथ साथ लोगो के लिए पैसे कमाने के विकल्प भी उपलब्ध कराती है। 

यह सभी साइट्स लोगो को Affiliate Program उपलब्ध कराती है। जिसके जरिए लोग आसानी से पैसे कमा सकते है।

Affiliate Marketing वह Program होता है जिससे लोग उस प्रोग्राम से जुड़कर अन्य लोगो को उस साइट के product उपलब्ध कराते है।

जब अन्य लोग उस सामान को खरीदते हैं। तो उसका कुछ कमीशन मिलता है। इसी के द्वारा एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए जाते है।



ऐसे में आप भी घर बैठे पैसे कमा सकते हो। इसके लिए एफिलिएट मार्केटिंग एक अच्छा विकल्प है। 

जिसके जरिए आप बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमा सकते हो इसके लिए आपको थोड़ा रिसर्च करना होगा। जैसे:-

  • एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए घर बैठे या Online तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको अपनी Niche को चुनना होगा यानी के आपको किस प्रोडक्ट के लिए एफिलिएट प्रोग्राम को चुनना है। उसे चुनना होगा।
  • आपको ऐसे एफिलिएट प्रोग्राम को चुनना होगा जिसमे कमीशन की रेट अधिक हो यदि आप ऐसे प्रोग्राम मिल जाते है तो आप आसानी से महीने के लाखो रुपए कमा सकते हो इसके लिए आप Google का सहारा ले सकते हो। आपको अपने Niche के अनुसार गूगल पर एफिलिएट प्रोग्राम को ढूंढ सकते हो।
  • यदि आपके सोशल मीडिया पर अच्छे खासे फॉलोअर है। तो आपके पास एक सुनहरा मौका है। यानी के आपको अपने एफिलिएट प्रोग्राम के लिंक को Social Media पर डालना होगा। यदि आप महीने के 20 प्रॉडक्ट भी बेच देते हो तो आप महीने के काफी अच्छे पैसे कमा सकते हो।

अतः इन तरीकों से आप एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए आसानी से पैसे कमा सकते है। वैसे तो आज के समय में हर व्यक्ति सोशल मीडिया पर एक्टिव है। 

इसी के चलते सोशल मीडिया वाली कंपनिया भी लोगो को पैसे कमाने में सहायता करती है। यदि आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तो आप यह तरीका अपना सकते है।

2. Instagram की मदद से


तो दोस्तों आपने अपनी मां से तो सुना होगा कि " पढ़ ले मोबाइल में मत लगा रहा कर " मुझे ऐसा लगता है की सभी की मां यह बात सही ही कहती है।

क्योंकि ज्यादातर लोग मोबाइल में सोशल मीडिया का इस्तेमाल ज्यादा करते है और उसमे से भी इंस्टाग्राम में Reels देखकर अपना समय भी बरबाद करते है।

ऐसे में यदि Instagram यूजर्स को यह बता दिया जाए। की अब आप Instagram से भी आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते है। 

तो हर व्यक्ति अपना समय Reels को देखने में बरबाद नहीं करेगा। इसलिए इस लेख में हमने आपको कुछ ऐसे तरीके बताए है की जिससे आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है और अपने समय का सही इस्तेमाल कर सकते है।

कुछ ऐसी बाते है यदि आप इन बातो को जान लोगे तो आप इंस्टाग्राम से घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते है। 

यदि आपको यह बाते पता नही होती है। तो आप शायद ही पैसे कमा सको।

➤आपको अपनी Niche के अनुसार एक इंस्टाग्राम पेज बनाना होगा लेकिन आपको अपने पेज को प्रोफेशनल अकाउंट में बदलना होगा।


➤आपको कुछ एक ऐसी एप्लीकेशन या सोफवेयर आने चाहिए जिनपर आप अपनी पोस्ट बना सके। यदि आप मोबाइल से यह कर रहे है तो आप PixalLeb, Pic Art या VN App जैसी एप का यूज कर सकते है।


➤और सबसे महत्वपूर्ण बात जोकि यदि आप Online फील्ड में काम कर रहे है

तो आपको Patience यानी के सब्र रखना होगा। यदि आपके अंदर सब्र रखने की समझ नहीं है। तो आप कभी भी online फील्ड में सफल नहीं हो सकते है।




Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए


लोगो के द्वारा ज्यादा से ज्यादा reels बनाने पर इंस्टाग्राम कंपनी ने reels को monetize करके लोगो के लिए पैसे कमाने के विकल्प खोले है। 

जिसके जरिए आप इंस्टाग्राम पर short video यानी के reels को अपलोड करके इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है।

इसके लिए आपको अपने ओरिजनल रील्स बनानी होगी कही से कॉपी नहीं करनी है नही तो आपकी reels monetize नही हो पाएगी। 

यदि आपको यह जानना है की आप मोनेटाइजेशन के लिए Eligible है या नहीं इसके आपको अपने इंस्टाग्राम की सेटिंग में जाना होगा। 

वहां पर आपको Creator A/C पर क्लिक करना होगा फिर आपको मोनेटाइजेशन स्टेटस पर क्लिक करना होगा और आप फिर देख सकते हैं कि आप Eligible है या नहीं

Sponsership से पैसे कैसे कमाए


जिस प्रकार दुनिया आगे बढ़े रही है। उसी प्रकार टेक्नोलॉजी भी आगे बढ़ रही है। और नए-नए कंपनियां भी आगे बढ़ रही है। 

लेकिन शुरुआती दिनों में कंपनी को ज्यादा लोगों तक पहुंचने का अवसर नहीं मिलता है। 

ऐसे में ऐसी कंपनियां उन लोगों को जिसके पास ऑडियंस ज्यादा हो उनसे संपर्क करती है और ऐसे लोग ज्यादातर सोशल मीडिया पर ही होते हैं।

ऐसे में जिसके जितने ज्यादा फॉलोअर या सब्सक्राइबर होते हैं।

उन्हें उतनी ही ज्यादा स्पॉन्सरशिप मिलती है। ऐसे में आप भी इंस्टाग्राम पर एक पेज बनाकर उसे ग्रो करके वहां से पैसे कमा सकते हैं। 

लेकिन जैसा कि मैंने आपको कहा है कि आपको थोड़ा सब्र करना होगा और अपने काम को निरंतरता से करना होगा तभी आपको इंस्टाग्राम पेज पर ग्रोथ मिलेगी।

Sponsership कैसे मिलेगी


यदि आपको इंस्टाग्राम पर स्पॉन्सरशिप लेनी है। तो आपको कुछ ऐसी वेबसाइट पर अपने इंस्टाग्राम पेज को रजिस्टर करना होगा। 

जहां से कंपनियां आपसे कांटेक्ट कर सके , और आपको स्पॉन्सरशिप मिल सके। 

कुछ ऐसी वेबसाइट है जो आपको नीचे दी गई वीडियो से मिल जाएगी। इसके अलावा आपको अपने पेज पर कांटेक्ट के आइकन को Enable करना होगा। 

जिससे कंपनियां सीधा आपसे संपर्क कर सके और अपने आप आपको आसानी से स्पॉन्सरशिप मिल सके।

3. YouTube के जरिए


आज के समय में यूट्यूब इतना पॉपुलर हो गया है। कि यदि आप किसी बच्चों को मोबाइल देते हो।

तो वह सबसे पहले यूट्यूब देखना पसंद करता है। यूट्यूब पर काफी प्रकार की वीडियोस मौजूद है। और यह सभी वीडियोस हम जैसे लोग ही पब्लिश करते हैं। 

लेकिन क्या आपको पता है। कि यह वीडियोस क्यों अपलोड करते हैं। 

अगर नहीं तो मैं आपको बता दूं की यूट्यूब इन वीडियोस का लोगों को पैसा देता है। और अब आप सोच रहे होंगे कि यूट्यूब इन वीडियोस का पैसा कैसे देता है।

तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि यूट्यूब पर वीडियोस अपलोड करते समय एक क्राइटेरिया जो कि 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम होता है




जब भी कोई इस क्राइटेरिया को पूरा कर लेता है तो वह अपनी वीडियो को मोनेटाइज के लिए भेज सकता है और उसके बाद जैसे ही उसकी वीडियोस मोनेटाइज होने लगती है 

फिर उससे वह पैसे कमाने लग जाता है अब आप ऐसा सोच रहे होंगे कि यूट्यूब के जरिए पैसे कमाना बहुत आसान है।

तो आप यह गलत सोच रहे हैं अगर आप यूट्यूब के जरिए घर बैठे आसानी से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके पास यह दो चीजें जरूर होनी चाहिए

सबसे पहले कंसिस्टेंसी यानी के आप जिस भी कैटेगरी के लिए वीडियो बना रहे हैं।

आप उसी कैटेगरी के लिए वीडियोस बनाएं और बिना रुके यानी कि डेली टू डेली वीडियोस बनाएं और दूसरी चीज पेशंस, किसी भी ऑनलाइन काम को करने में आपको समय लगता है इसलिए निरंतरता के साथ काम करना होगा।

तभी आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं और यदि आपको यूट्यूब से पैसे कमाने हैं और यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाएं।

वीडियोस कैसे डालें यह सभी जानना है तो मेरे ख्याल से आप सभी को हमारी यह पोस्ट Youtube से पैसे कैसे कमाए यह पढ़नी चाहिए। ताकि आपको यूट्यूब का और ज्ञान प्राप्त हो सके।

यूट्यूब के जरिए आप पैसा मोनेटाइजेशन से ही नहीं कमाते हैं बल्कि यूट्यूब के ऐसे काफी तरीके हैं।

जिससे आप यूट्यूब से पैसा कमा सकते हैं जैसा कि मैंने आपको कहा कि, यदि आपको यूट्यूब के सभी प्रकार के तरीके जानने हैं।

तो हमारी पोस्ट यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए यह पढ़ना चाहिए और कुछ तरीके मैं आपको इस पोस्ट में बताने वाला हूं।

Sponsership के जरिए


आज के समय में ऐसी काफी सारी कंपनियां हैं। जो अपने प्रोडक्ट को ऐसे लोगों से प्रमोट कराना चाहती है। 

जिनके पास काफी सारी ऑडियंस हो जिनसे उस कंपनी का प्रॉफिट बड़ी सके। ऐसे में आप यूट्यूब के द्वारा इन प्रोडक्ट को प्रमोट करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। 

इसके लिए यदि आपके यूट्यूब चैनल पर अच्छे खासे सब्सक्राइबर है। 

तो आप ऐसी कंपनियों के साथ कांटेक्ट करके उनसे अच्छी स्पॉन्सरशिप ले सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

आप यकीन नहीं करेंगे कि एक स्पॉन्सरशिप का कंपनियां एक लाख तक देती है।

Channal प्रोमोशन


जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया था कि यूट्यूब से पैसा कमाना आसान नहीं है, क्योंकि लोगों के 1000 सब्सक्राइब करें और 4000 घंटे का वॉच टाइम कंप्लीट ही नहीं होता है। 

ऐसे में आप उन लोगों का जिनका यूट्यूब क्राइटेरिया पूरा नहीं हुआ है। 

उनके चैनल को आप अपने चैनल पर प्रमोट कर सकते हैं। इस तरह आप उस चैनल से कुछ पैसे ले सकते हैं।

यदि आप महीने के ऐसे 10 लोगों को भी ढूंढ लेते हैं और उनसे कम से कम 5000 तक भी लेते हैं।

तो आप महीने के 25000 तक आसानी से कमा सकते हैं और यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है।

4. Facebook के जरिए


आज के समय में फेसबुक बहुत बड़ी वेबसाइट है जहां पर लोग वीडियोस देखते हैं और ज्यादातर वीडियोस कॉमेडी वीडियोस होती है। 

जहां पर लोग अपना समय बर्बाद करते हैं। ऐसे में यदि आपको पता चले कि आप फेसबुक के जरिए भी घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। 

तो आप अपने समय को बर्बाद नहीं करेंगे और फेसबुक से पैसे कमाने के उन तरीकों को ढूंढने लग जाएंगे तो आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है।

इस पोस्ट में हम आपको फेसबुक के ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे जिससे आप फेसबुक से घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

वैसे तो फेसबुक के काफी सारे तरीके हैं जिनसे आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं। लेकिन फेसबुक का एक तरीका जो कि ज्यादातर लोगों को पता है।

वह है फेसबुक पेज मोनेटाइजेशन यानी के आपको अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज करना होगा। 

यदि आप अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज करना चाहते हैं। तो उसके लिए आपको अपने फेसबुक पेज पर 60 दिनों के अंदर अंदर 1000 सब्सक्राइब और 600000 मिनट का वॉच टाइम कंप्लीट करना होगा।

जैसे आप यूट्यूब पर क्राइटेरिया पूरा करते थे ठीक उसी प्रकार फेसबुक पर भी इस क्राइटेरिया का को पूरा करना होगा। 

जैसे ही आपका यह क्राइटेरिया पूरा हो जाएगा तो आप अपनी फेसबुक पेज को मोनेटाइज कर सकते हो। और उससे पैसे भी कमा सकते हो।

Facebook Page से पैसे कैसे कमाए 

जैसा कि आपको पर बताया गया है कि फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक फेसबुक पेज होना चाहिए। 

सबसे पहले आपको एक अपना प्रोफेशनल फेसबुक पेज बनाना होगा। 

उसके बाद आपको ऐसी कैटेगरी को चुनना होगा जिस पर लोग ज्यादा वीडियोस देखना पसंद करते हैं 

और अपने इंटरेस्ट के अनुसार आपको अपनी वीडियोस को फेसबुक पेज पर अपलोड करना होगा।

और ध्यान रहे यह काम आपको निरंतरता के साथ करना होगा। जिससे जी आपके फेसबुक पेज की रीच ज्यादा से ज्यादा बढ़ सके 

और आपका पेज जल्दी ग्रो हो सके। इन सभी से आपका पेज जल्दी ग्रो होने लगेगा। 

और आपके 1000 फॉलोअर्स और 600000 पब्लिक वॉच टाइम जल्दी पूरे हो जाएंगे जैसे ही यह क्राइटेरिया पूरा हो जाता है।




तो आप अपने फेसबुक पेज को आसानी से मोनेटाइज कर सकते हैं। जैसे ही आपका फेसबुक पेज मोनेटाइज हो जाता है तो आपके पेज पर ऐड दिखने लगेंगे। जिससे आपकी कमाई होने लगेगी।

5. Blogging से 


ब्लॉगिंग आज के समय में एक ऐसी स्किल है। जिसे सीख कर आप घर बैठे पैसे कमा सकते हो।

परंतु किसी भी स्किल को सीखने के लिए समय लगता है। लेकिन यदि आपको लिखने का शौक है।

तो आप ब्लॉगिंग करके कम समय में पैसा बना सकते हो। अगर आपको जल्दी पैसा कमाना है।

तो आपको हमारी पोस्ट best earning app for students जरूर पढ़नी चाहिए। 

खेर, यदि आपको ब्लॉग के माध्यम से पैसे कमाने है तो आपको सबसे पहले एक ब्लॉग बनाना होगा। 

इसके लिए आप Free और Paid दोनो तरीको से ब्लॉग को बना सकते है। 

अगर आप ब्लॉगिंग की फील्ड में नए हो और आपको लगता है की आप पैसे इन्वेस्ट नही करना चाहते है।

तो आप फ्री ब्लॉग Blogger साइट पर बना सकते हो। लेकिन यदि आपको ब्लॉगिंग की नॉलेज है और आपको खुद पर विश्वास है, की आप ब्लॉगिंग में सफल हो सकते है। 

तो आपको Paid ब्लॉग बनाना चाहिए जो आप wordpress पर बना सकते हो। 

तो चलिए पढ़ते है की आप इन दोनो तरीको से अपना ब्लॉग कैसे बना सकते हो।


Blogger पर ब्लॉग कैसे बनाए


अगर आपको अपनी साइट को फ्री में बनवाना है तो आपके लिए Blogger बेस्ट है। 

और इसपर ब्लॉग बनाना भी बहुत आसान है। सबसे पहले आपको Blogger साइट को open करना हो फिर आपको Create a Blog पर क्लिक करना होगा 

फिर आपको अपनी साइट का नाम लिखना होगा उसके बाद अपने ब्लॉग का एक domain name लेना होगा। 

जैसे ही आप यह सभी काम कर लेते हो। तो आपका एक फ्री ब्लॉग बनकर तैयार हो जाएगा। अगर आपको और जानकारी चाहिए तो आप वीडियो को भी देख सकते हो।



WordPress पर ब्लॉग कैसे बनाए


आप अगर अपनी साइट को एक अच्छा लुक देना चाहते हो तो आपको अपनी साइट को wordpress पर बनाना चाहिए। 

इसके लिए आपको सबसे पहले hosting को खरीदना होगा। 

इसके लिए आप hostinger की साइट पर जा सकते हो। यहां पर आपको सस्ती से सस्ती hosting मिल जाएगी।

आपको जो भी hosting सस्ती लगती है उसे आप खरीद सकते है यह सभी कर लेने के बाद आपको wordpress को install करना होगा। 

इसके लिए आप नीचे दी गई वीडियो को देख सकते हो जिससे आपको ज्यादा समझ में आ सके।



यह सभी करके के बाद आप ब्लॉग से पैसे काफी तरीको से कमा सकते है। 

एक जो सबका फेवरेट है वह है Google Adsense। यानी के आपको अपने ब्लॉग पर 20 या उससे ज्यादा आर्टिकल लिखने होगे जो आपको खुद ही लिखने होगे। 

इसके बाद आप Google Adsense से पैसे कमाने लग जाओगे।

6. Quora के जरिए 


आज के समय में 
Quora को हर कोई जानता है। Quora एक प्रकार का सोशल मीडिया का प्लेटफार्म है। 

लेकिन यहां पर लोग इसलिए नही आते है की यहां पर वो वीडियो को देख सके बल्कि इसलिए आते है की उनके जो भी सवाल है उनका जवाब मिल सके। 

ऐसे में Quora एक ऐसा माध्यम है जहा पर लोग सवाल पूछते है और दूसरे लोग उसका जवाब देते है। 

लेकिन जैसे यह साइट अपडेट हुई है वैसे इस साइट के जरिए आप घर बैठे भी पैसे कमा सकते हो। 

इसके लिए Quora ने Ads Revenue का ऑप्शन लॉन्च किया है जिससे आप जो भी पोस्ट करते हो उसके side में आपको एड्स दिखते है और जिनसे आप अर्निंग करते है।

इन सभी से आप आसानी से पैसे कमा सकते हो और यदि आपको जल्दी ही पैसे कमाने है।

तो आपको हमारी पोस्ट best earning app for students को जरूर पढ़ना चाहिए। और यदि आपको Quora के बारे में और जानकारी जननी है 

तो आप नीचे दी गई वीडियो को देख सकते है।



7. Earning App के इस्तेमाल से


हर व्यक्ति आज के समय में जल्दी से पैसे कमाना चाहता है। और ऐसे में वह YouTube, Blogging आदि चीजे करता हैं 

लेकिन हमे यह पता है यह काम समय लेते है। ऐसे में आप यहां से जल्दी पैसे नही कमा सकते है। 

लेकिन एक ऐसा तरीका है जहा से आप जल्दी से पैसे कमा सकते है। और वह है Earning App यानि के आपको Earning App से जल्दी पैसा कमाने में मदद मिलेगी।

यदि आपको नही पता की आपके लिए कौनसी Apps Best है 

तो में आपको सुझाव दूंगा की आपको हमारी पोस्ट Best Online Earning App Without Investment जरूर पढ़नी चाहिए।

ताकि आपको सभी बातो की जानकारी हों सके। अगर आपको Earning Apps से पैसे कमाने है लेकिन आपको यह नहीं पता की कौनसी App Real है

तो आपको हमारी यह पोस्ट Best Earning App for Students जरूर पढ़नी चाहिए।

जिससे आपको जानकारी हो सके। जब आपको एक अच्छी और रियल Earning App मिल जाती हैं।

तो फिर आप उससे पैसे भी कमा सकते हैं वह भी घर बैठे। लेकिन काफी Earning App ऐसी है जो आपसे deposit करने को कहती है।

परन्तु यदि आपको उस App पर भरोसा है। तो आप उसमे पैसे कमा कर सकते हो और वहा से अच्छे पैसे कमा सकते हो।

8. Freelancing के जरिए 


क्या आपके पास कोई Skill हैं। जो आपको अच्छी तरह आती हो और आप चाहते है 

की आपकी Skill को दूसरों तक पहुंचाकर पैसे कमाना। तो आप फ्रीलांसिंग करके घर बैठे पैसे कमा सकते हो।

लेकिन यदि आपको फ्रीलांसिंग का मतलब नहीं पता है तो में आपको इस पोस्ट में फ्रीलांसिंग क्या है।

और इससे घर बैठे पैसे कैसे कमाते है यह सभी जानकारी देने की कोशिश करूंगा।

तो अगर बात की जाए की जब आप अपनी कोई स्किल को ऑनलाइन तरीके से किसी और के लिए इस्तेमाल करते हो या फिर अपनी सर्विस को किसी दूसरे को देते हो तो इसे आसान भाषा में Freelancing कहा जाता है

अगर आपको यह बात समझ में नहीं आई है तो मैं आपको एक उदाहरण से समझाता हूं। मान लीजिए, आपको वीडियो एडिटिंग बहुत अच्छी तरीके से आती है।

और आप इस स्किल को किसी दूसरे के लिए सर्विस के रूप में देना चाहते हो तो यह काम आपका फ्रीलांसर कहलाता है।

ऐसे में जो सर्विस आप दूसरों को फ्रीलांसिंग के जरिए बताते हो तो आप उसका चार्ज यानी के पेमेंट ले सकते हो।

9. Video Editing के जरिए 


अगर आपको यह नहीं पता कि वीडियो एडिटिंग क्या है तो आप शायद कहीं और ही ख्यालों में हो क्योंकि आज के समय में वीडियो एडिटिंग की स्किल इतनी डिमांड में है। 

कि यदि आप इस स्किल को सीख लेते हो। तो आप घर बैठे आसानी से लाखों रुपए कमा सकते हो वह भी बिना इन्वेस्टमेंट के।

अगर आपको ज्यादा वीडियो एडिटिंग नहीं आती है तो आप यूट्यूब का सहारा ले सकते हो।

और अपनी स्किल को और निखार सकते हैं जब आप वीडियो एडिटिंग के Expert बन जाओगे तो।

आप अपनी इस स्किल को निम्न तरीके से यूज कर सकते हो पैसे कमाने के लिए।

➤ फ्रीलांसिंग के जरिए यानी कि अपनी स्किल को दूसरों को सर्विस के रूप में उपलब्ध कराना इससे आप अच्छा पैसा कमा सकते हो।

➤ यूट्यूब चैनल बनाकर वहां पर वीडियो एडिटिंग सिखाना और अलग-अलग ट्यूटोरियल बनाना तो आप गूगल एडसेंस से पैसे कमा सकते हो।

➤ वीडियो एडिटिंग की जॉब करके क्योंकि आज के समय में वीडियो एडिटर की मांग बहुत है अगर आपको बेस्ट वीडियो एडिटिंग आती है तो आप घर से ही ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर अपनी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हो और अपना एक अच्छा Monthy Pack ले सकते हो।


तो आपके पास यदि वीडियो एडिटिंग की स्किल है तो आप इन तरीके से पैसे कमा सकते हो।

10. Winzo App के जरिए 


क्या आप भी गेम खेलना पसंद करते हैं। तो यह ऐप आपको गेम खेलने के साथ-साथ पैसे की कमाई करके भी देगा।

विंजो एप के तो बारे में आप जानते ही होंगे क्योंकि इसकी ऐड टीवी पर भी आती है तो आप समझ ही सकते हैं।

कि यह ऐप कितनी ट्रस्टेड ऐप है इस ऐप का इस्तेमाल करके लोग लाखों की कमाई करते हैं

यदि आप भी विंजो एप का इस्तेमाल करके पैसे कमाना चाहते हैं।

तो इसके लिए आपको विंजो एप की साइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर लेना है।

उसके बाद आपको सिंपल डिटेल डाल कर यहां साइन अप कर लेना है। 

यह ऐप साइन अप का आपको ₹550 देता है। मगर यह पैसा सीधा ही आपको नहीं मिलता है।

इसके लिए आपको डेली ऐप में गेम खेलने होंगे और ऐप में आपको स्पिन एंड विन का टास्क भी मिलेगा।

जिससे आप upto ₹1000 दिन का कमा सकते हो और आप चाहे तो इस ऐप में पैसे को डिपॉजिट भी कर सकते हो। (मगर मैं इसकी सलाह नहीं देता)


तो इस तरह आप विंजो एप के जरिए पैसे कमा सकते हो और जीते हुए राशि को अपने बैंक अकाउंट या पेटीएम वॉलेट या यूपीआई में ले सकते हो।


यह भी पढ़े

Post a Comment