2024 में Affiliate Marketing कैसे शुरू करें। Affiliate Marketing क्या है।

आज के समय में दुनिया में पैसे कमाने के काफी तरीके आ गए हैं। और उसी में से एक तरीका एफिलिएट मार्केटिंग भी है। Affiliate Marketing पहले भी होती थी। उदाहरण के लिए, पहले व्यक्ति अपने काम को किसी और से कराने के बदलें में उसे कुछ कमीशन देता था ठीक उसी प्रकार आज इसे Affiliate Marketing के नाम से जाना जाने लगा है। अगर आपको भी यह जानना है की Affiliate Marketing क्या है? और Affiliate Marketing कैसे शुरु करें? 


affiliate-marketing-kaise-shuru-kare


तो आज की यह पोस्ट सिर्फ और सिर्फ आप ही के लिए है इस पोस्ट की मदद से मैं आपको Affiliate Marketing की पूरी जानकारी देने की कोशिश करूंगा। ताकि आपको कोई और जगह जाने की जरूरत ना पड़े। तो बिना देरी के लेख को लिखना शुरु करते है



Affiliate Marketing क्या है।

अगर लोगो की माने तो Affiliate Marketing एक Skill हैं। जिसे कोई भी सीख कर यहां से पैसे कमा सकता है। परंतु जब तक किसी चीज का मतलब पता ना हो। वह तब तक समझी नहीं जा सकती इसीलिए एफिलिएट मार्केटिंग से आशय कंपनिया या ब्रांड अपनी सर्विसेज या प्रोडक्ट को अधिक से अधिक बेचने के लिए एफिलिएट प्रोग्राम बनाती है। जिसे लोग ज्वाइन करके उन प्रोडक्ट को बेचने का काम करते हैं जब लोग उस प्रोडक्ट को बेच देते हैं। तो उसके बदले में उन्हें कमीशन मिलता है किसी को एफिलिएट मार्केटिंग कहा जाता है।


अगर बात की जाए तो आज के समय में हर ऐसी कंपनियां जो सर्विसेज या प्रोडक्ट उपलब्ध कराती है। उनके एफिलिएट प्रोग्राम होते हैं। जिन्हें कोई भी आसानी से ज्वाइन कर सकता है।

Affiliate Marketing से जुड़ी कुछ बातें-


जैसा कि मैंने आपको ऊपर ही बताया है की एफिलिएट मार्केटिंग एक स्किल है यानी कि इसे भी सीखने में समय लगता है अगर आप यह सोच रहे हैं कि मैं तो कोई भी एफीलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर लेता हूं,और अपने सोशल मीडिया पर डाल देता हूं तो आप यह गलत सोच रहे हैं क्योंकि दुनिया में ऐसे काफी सारे लोग हैं जो एफीलिएट मार्केटिंग करते हैं। परंतु उनमें से केवल कुछ ही लोग सफल हो पाते हैं अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आप इस क्षेत्र में सफल हो सकते हैं।


निरंतरता धैर्य: एक सफल व्यक्ति की सबसे बड़ी निशानी होती है। निरंतरता वह कभी भी अपने काम को करने में आलस्य नहीं करता है। अगर आपको भी सफल होना है और एफिलिएट मार्केटिंग की सहायता से पैसे कमाने हैं। तो आपको अपने काम को रेगुलरली करना होगा और जितना हो सके अपने रिजल्ट को नहीं देखना है। केवल और केवल काम पर ध्यान देना होगा जब ही आप सफल हो पाएंगे


यह एक Skill है। Affiliate Marketing is a Skill : यह बात तो सच है कि एफिलिएट मार्केटिंग एक स्किल है। ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि अगर यह स्किल नहीं होती तो इसमें कोई भी सफल हो जाता। स्किल को निखारने में समय लगता है चाहे वह कोई सी भी स्किल या काम हो अगर आप अपने कुछ समय को एफीलिएट मार्केटिंग सीखने में देते हो तो आप असलियत में यहां से पैसे कमाने लग जाओगे।


2023 मे Affiliate Marketing कैसे शुरु करें


देश में बेरोजगारी बढ़ रही है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि देश टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में विकसित हो रहा है। परंतु लोग ज्यादातर विकसित नहीं है। ऐसे में लोग Online तरीके से पैसे कमाने की सोचते है और ऐसे में एक तरीका Affiliate Marketing का आता है। जिसे की कोई भी आसानी से सिख सकता है और यहाँ से अच्छा पैसा भी कमा सकता है।


ऐसे में लोग Affiliate Marketing कैसे शुरु करें इसके बारे में जानना चाहते है। इसके लिए सबसे पहले यह जानना जरूरी है की ऐसे कोन से Program है जो यह काम करवाते है जिन्हे आप join कर सकते है अगर आपको अच्छे Affiliate Program जानने है 

तो इसके लिए आप Google Search का इस्तेमाल कर सकते है आपको सामान्य Google पर ऐसे Program को लिखना है जिन्हे आप बेचना चाहते हो और उसके सामने Affiliate Program लिख देना है ऐसे में आपके सामने काफी सारे प्रोगाम आ जायेगे।


यह सभी कर लेने के बाद आपको एक ऑडियंस Base चाहिए होगा यानी के आपके पास ऐसे लोग होने चाहिए जो आप पर विश्वास करें और जो प्रोडक्ट आप बता रहे हो वह उसे खरीद सके ऐसे में आप इस तरह की ऑडियंस के लिए सोशल मीडिया की सहायता ले सकते हैं जैसे कि यूट्यूब इंस्टाग्राम फेसबुक पर इंटरेस्ट एलीग्राम आदि


आपको अपने Interest और प्रोडक्ट के अनुसार अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करनी होगी और यह काम आपको रोज करना होगा उदाहरण के लिए यदि आपका इंटरेस्ट Weight Loss Diet के ऊपर है तो आप अपना चैनल या page इसके ऊपर बना सकते हैं और यहां से अपनी एक ऑडियंस बना सकते हैं अगर आप यह काम Instagram पर करना चाहते हैं


तो आपको हमारी यह पोस्ट Instagram से पैसे कैसे कमाए जरूर पढ़नी चाहिए यदि आप यह काम यूट्यूब के जरिए करते हैं तो यह पोस्ट Youtube से पैसे कैसे कमाए आपके लिए उपयोगी होगी ऐसे में आप किसी भी प्लेटफार्म से अपनी ऑडियंस बना सकते हैं जब आपकी एक अच्छी खासी होने से बने जाए तो आप अपने एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत कर सकते हैं।


Post a Comment