30k महीना Canva से पैसे कैसे कमाए 2024 में एकदम नए तरीके से

अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में इधर-उधर सर्च करते हैं। तो अपने Canva के बारे में तो सुना ही होगा यदि नहीं तो।

आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि आखिर Canva क्या है? और यह भी बताऊंगा कि Canva Se Paise Kaise Kamaye लेकिन उससे पहले मैं आपको Canva के बारे में कुछ बातें बताना चाहूंगा।

30k महीना Canva से पैसे कैसे कमाए 2024 में एकदम नए तरीके से

Canva
एक प्रकार का ग्राफिक डिजाइनिंग वेबसाइट या ऐप है। जहां पर आप अपने लिए या दूसरों के लिए अच्छे-अच्छे डिजाइंस बना सकते हो। 

लेकिन यदि आप इन सब के जरिए भी पैसे नहीं कमा पा रहे हो तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। 

क्योंकि मैं आपको बताऊंगा कि canva से आप किस तरह से पैसे कमा सकते हो और Canva के कौन-कौन से तरीके हैं। 

जिससे सब लोग पैसे कमाते हैं। उन सब तरीकों की जानकारी में आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताऊंगा। 


तो बिना किसी देरी के आज की यह पोस्ट "Canva Se Paise Kaise Kamaye" को लिखना शुरू करते हैं।


💡 Table of Content 

Canva क्या है? इसे कैसे यूज करे।
Canva Se Paise Kaise Kamaye - 5 एकदम नए तरीके 
     इंस्टाग्राम की मदद से Canva से पैसे कमाए
     फ्रीलांसिंग वेबसाइट के जरिए Canva से पैसे कमाए
     कंपनी के लिए बैनर बनाकर Canva से पैसे कमाए
     यूट्यूब के जरिए Canva से पैसे कमाए
     इमेज स्टोरी बनाकर कैनवस से पैसे कमाए


Canva क्या है? इसे कैसे यूज करे।

Canva एक प्रकार का टूल है। जिसकी मदद से आप ग्राफिक डिजाइनिंग कर सकते हो। 

इस टूल की मदद से आप YouTube Thembnail, Banner, LOGO और Post आदि कई प्रकार के डिजाइंस आप बना सकते हो। 

यदि कोई ऐसा व्यक्ति है। जिसे ग्राफिक डिजाइनिंग की कोई भी नॉलेज नहीं है। 

तो वह भी इस टूल का इस्तेमाल करके आसानी से ग्राफिक डिजाइनिंग कर सकता है। 

क्योंकि उसे टूल के अंदर आपको कई प्रकार के टेंपलेट्स और रेडीमेड डिजाइन मिलते हैं। 

 जिसके जरिए आप एक आईडिया ले सकते हो और अपना खुद का नया डिजाइन आसानी से बना सकते हो।

इस टूल का इस्तेमाल करना बहुत आसान है। सबसे पहले यदि आपके पास मोबाइल है।

तो आप इस टूल को प्ले स्टोर पर जाकर अपने मोबाइल में, इंस्टॉल कर सकते हो। 

यदि आप यह पोस्ट लैपटॉप पर देख रहे हो। तो आपको गूगल पर Canva.com सर्च करना है। 

उसके बाद पहले नंबर पर ही जो वेबसाइट आ रही है। उस पर क्लिक करके आप canva वेबसाइट पर आ जाएंगे। 

इस पर आने के बाद आप किसी भी एक जीमेल आईडी या फोन नंबर से इस ऐप या वेबसाइट में साइन अप हो सकते हो। 

जैसे ही आप इस वेबसाइट में Signup कर लेते हो। तो आपको इसका एक खूबसूरत इंटरफेस देखने को मिलेगा।

इसमें आप अपनी मनपसंद की पोस्ट को डिजाइन कर सकते हो और अपनी क्रिएटिविटी को और अच्छे से बड़ा सकते हो।

अगर आपको Canva को शुरुआत से सीखना है और इसका सही इस्तेमाल जानना है तो आप इस नीचे की Video को देख सकते है



एकदम नए तरीके से Canva से पैसे कैसे कमाए 2024 में ( 5 तरीके )

जैसा कि मैं आपके ऊपर बताया है। कि Canva एक प्रकार का टूल है।

जिसे की कोई भी व्यक्ति आसानी से सीख सकता है। यदि आप इस टूल को बहुत अच्छी तरह से सीख लेते हो। 

तो आप इस टूल की मदद से कई तरीकों से पैसे कमा सकते हो।

इंस्टाग्राम की मदद से Canva से पैसे कमाए

तो दोस्तों इसमें मैं आपको यह नहीं बताऊंगा कि इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट डालो और इंस्टाग्राम को ग्रो करके पैसे कमाओ 

बल्कि मैं आपको यह बताऊंगा कि इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करके आप कनवा से पैसे कैसे कमा सकते हैं। 

किसी भी ऑनलाइन काम को करने से पहले एक कैटेगरी को चुना बहुत जरूरी होता है


जब आप अपनी एक Catagory को चुन लेते हो। तो काम करने में आसानी होती है। उदाहरण के लिए मैंने एक रेसिपी Catagory को चुना।


जब आप किसी एक Catagory को चुन लेते हो तो फिर आपको उसी के अनुसार अपने Designs, Post आदि को बनाना होगा। 

लेकिन ध्यान रहे, इन चीजों को सिखाने में आपको अपना अधिक से अधिक समय देना होगा तभी आप एक प्रोफेशनल डिजाइनर बन पाओगे।


जब आप कोई भी डिजाइन को Beginning से Advance Level तक बनाना सीख जाते हो।

तो फिर आपको अपने इंस्टाग्राम पर आ जाना है और अपनी कैटेगरी के अनुसार ऐसे पेज को ढूंढना है

जो कि कई दिनों से अपने पेज पर एक्टिव नहीं है फिर आपको उनके DM में एक मैसेज करना है कि "मैं Professional Graphics Designer हूं और मैं आपकी इंस्टाग्राम पेज के लिए पोस्ट बनाना चाहता हूं जिससे कि आपकी इंस्टाग्राम ग्रोथ बनी रहे" इस तरह के मैसेज लिखकर और अपने कुछ Sample भी आप उन्हें DM कर सकते हो।


इस तरह के मैसेज को आपको दिन के 5 से 10 पेज को भेजना होगा फिर आपको सामने से Reply आने लगेंगे जब वह आपकी सर्विस लेने के लिए तैयार हो जाए तो फिर आप उनसे पैसे चार्ज कर सकते हो।


फ्रीलांसिंग वेबसाइट से


फ्रीलांसिंग एक ऐसा तरीका है। जिससे आप अपनी स्किल को सर्विस के रूप में दूसरों को देकर वहां से अच्छा पैसा कमा सकते हो।

ऐसे में यदि आपको Graphics Designing, Banner Designing, Thumbnail या LOGO Designing इत्यादि ग्राफिक बनाने आते हैं।

तो आप फ्रीलांसिंग से अच्छा पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आप या तो फ्रीलांसिंग वेबसाइट जैसे - Fiverr, Upwork, Freelancer पर जाकर अपनी सर्विस को लिस्ट कर सकते हो।

लेकिन यदि आप यह ना करके आप सोशल मीडिया के जरिए भी फ्रीलांसिंग कर सकते हो। 

इसके लिए आपको किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना एक पेज बना लेना है। 

जिस पर आपको अपनी सर्विस के रिलेटेड पोस्ट को डेली पोस्ट करना है।

और ऐसे करके धीरे-धीरे आपका पेज ग्रो होगा, और आपके पास लोग सर्विस लेने आएंगे इसके जरिए आप एक अच्छा Amount कमा सकते हो।

कंपनी के लिए बैनर बनाकर 


हर कोई कंपनी अपना एक Designer LOGO बनवाना चाहती है जिसके बदले वह अच्छा खासा पैसा देने के लिए भी तैयार होती है। 

अगर आपको एक Professional LOGO बनाना आता है तो आप ऐसी कंपनियों को ढूंढ कर इनके लिए लोगों बनाकर अच्छा पैसा कमा सकते हो। 


इसके लिए आपको इन पॉइंट्स को फॉलो करना होगा।


Point 1 - अपने LOGO Design को सभी प्रकार के सोशल मीडिया पर अपलोड करना होगा जिससे कि आपका एक सोशल नेटवर्क बिल्ड हो सके।


Point 2 - आपको ऐसी कंपनी को ढूंढना होगा जिनके LOGO उनकी कंपनियों से मैच नहीं करते हैं 

और उनके लिए एक Professional LOGO का सैंपल बनाकर उनके व्हाट्सएप मैसेज या इंस्टाग्राम मैसेज पर सेंड करना होगा।


ऐसे करके आप दिन के यदि दो या तीन कंपनी को भी Aproch करते हो तो कोई ना कोई एक कंपनी आपसे जरूर संपर्क करेगी और आप उनसे अच्छा Amount Charge कर सकते हो।

यूट्यूब के जरिए Canva से पैसे कमाए


यूट्यूब एक ऐसा माध्यम है जहां पर आप वीडियो अपलोड करके और अपने चैनल को मोनेटाइज करके यहां से पैसा कमा सकते हो।

ऐसे में यदि आपने Canva को अच्छी तरीके से सीखा है तो आप Canva के Related Tutorial को बना सकते हो 

और कैनवा की पूरे कोर्स को बनाकर यूट्यूब पर डाल सकते हो ऐसे आपके सब्सक्राइबर भी जल्दी बढ़ेंगे और आप जल्दी ही यूट्यूब से अच्छा पैसा कमाने लगाओगे।

लेकिन यदि आपको और अलग सॉफ्टवेयर भी आते हैं जैसे कि Photoshop आता है। 

तो आप उन्हें भी सीखाकर यहां पर अपनी यूट्यूब की Playlists Create कर सकते हैं और यूट्यूब को मोनेटाइज करके यहां से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।


इमेज स्टोरी बनाकर


Image Story
आज के समय काफी ज्यादा पॉपुलर है आपने देखा होगा।

जहां पर कई सारी इमेज एक के बाद एक चलती है। और उनके साथ ही एक स्टोरी भी चलती रहती है।

इससे हमें वह स्टोरी भी अच्छे से समझ में आती है इस तरह की इमेज स्टोरी आप भी आसानी से बना सकते हो 

और इससे अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी एक स्टोरी को ले लेना होगा।

इसके लिए आप Chat GPT या YouTube का सहारा ले सकते हो।

जब आपके पास एक स्टोरी बनाकर तैयार हो जाए तो उसके रिलेटेड आपको इमेज तैयार कर लेनी है।

क्योंकि आप Canva पर आसानी से बना सकते हो और अब इमेज पर अपनी Voiceover करके उस स्टोरी को स्टोरी टेलिंग के माध्यम से बताना है।

जो आप किसी भी वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर पर आसानी से कर सकते हो।

जब आपकी एक स्टोरी टेलिंग वीडियो बनाकर तैयार हो जाए।

तो आप इसे किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर सकते हो और जैसे-जैसे यह है।

वीडियो वायरल होने लगेगी आप स्पॉन्सर के माध्यम से भी अच्छा पैसा कमा सकते हो।

वैसे तो कनवा को आसानी से सीखा जा सकता है इसलिए नीचे दी गई है वीडियो आपको कनवा में मास्टर बना देंगे तो इस वीडियो को देखकर आप कनवा के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं और अपने प्रोजेक्ट बनाकर उससे अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं


आज आपने जाना 


इस पोस्ट के जरिए हमने बताया की कैनवा क्या है? और Canva Se Paise Kaise Kamaye जा सकते हैं? आशा करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी। 

और आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा यदि आपको कुछ नया सीखने को मिला हो।

तो हमारी बाकी पोस्ट को भी जरूर पढ़े और हमे कॉमेंट भी जरूर करे हम ऐसे ही आपको शानदार नॉलेज देते रहेंगे। आप सभी का धन्यवाद...

Post a Comment