2024 में Roz Dhan App से पैसे कैसे कमाए - रोज ₹1000 तक कमाए

कई लोग ऐसी Earning App ढूंढ रहे हैं। जिनसे वह पैसे कमा सके। लेकिन उनको ऐसी एप्लीकेशन नहीं मिल पाती है। 

तो आज मे आपको Roz Dhan App के बारे मे बताऊंगा जोकि एक Earning App है। तो मैं आपको "RozDhan App Se Paise Kaise Kamaye" इसके बारे में पूरी जानकारी दूंगा जिससे कि आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हो।

2024 में Roz Dhan App से पैसे कैसे कमाए - रोज ₹1000 तक कमाए

इस एप्लीकेशन के जरिए आप कुछ Task करके, कुछ Refer and Earn करके, कुछ छोटे-मोटे गेम्स खेल के अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। 


यह एप्लीकेशन एकदम रियल है ,और इस एप्लीकेशन से आपको आसानी से withdraw मिल जाता है और इस एप्लीकेशन के एक करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स है। 


जिससे कि यह विश्वास हो जाता है कि यह कितनी बड़ी Earning एप्लीकेशन है। तो बिना किसी देरी के आज की यह पोस्ट "RozDhan App Se Paise Kaise Kamaye" को लिखना शुरू करते हैं।

Roz Dhan App क्या है?

Roz Dhan एप एक भारतीय Earning App है जिसके जरिए आप आसानी से पैसे कमा सकते हो। अगर इस एप्लीकेशन की बात की जाए तो इसके करीब एक करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स है 

और यह एप्लीकेशन सभी को अर्निंग करवा कर देती है। इस एप्लीकेशन के अंदर आपको काफी तरह के टास्क, पढ़ने के लिए न्यूज़ और आर्टिकल्स, काफी तरह के गेम्स मिल जाएंगे। जिन्हें खेल कर आप पैसे कमा सकते हो।

Roz Dhan App डाउनलोड कैसे करें।

इस एप्लीकेशन को मोबाइल में डाउनलोड करना बहुत आसान है। यदि आपके पास एक Android मोबाइल है। 

तो आपको प्ले स्टोर को ओपन करना होगा और उस में Roz Dhan App सर्च करना होगा। जो पहले एप्लीकेशन आपके सामने आएगी उसे आपको डाउनलोड कर लेना होगा और यदि आपके पास I Phone  है। 

तो आप एप स्टोर में जाकर इस एप्लीकेशन को आसानी से डाउनलोड कर सकते हो।

अगर आपको बिना परेशानी के एप को डाउनलोड करना है तो यह ➜ Click करे।

Roz Dhan पर Sign up कैसे करें - कुछ स्टेप


अगर आप Rozdhan के जरिए पैसे कमाना चाहते हो। तो आपको सबसे पहले इसपर Signup करना होगा। तभी आप इसमें पैसे कमा सकते हो। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स का पालन करना होगा। 

  • Rozdhan एप को पहले ओपन करले।
  • उसके बाद आपकी जो भी language है उस हिसाब से आपको अपनी भाषा का चयन कर लेना है जैसा की आपको नीचे दिखाई दे रहा है।

  • भाषा का चयन करने के बाद आपके सामने एक प्रकार पॉपअप आएगा जिसमे की नीचे आपको Get Money का ऑप्शन दिखाई देगा। ( समझने वाली Image नीचे दी गई है ) उसपर क्लिक करके आप Next स्टेप पर चले जाओगे।

  • जब आप Next Step पर चले जाते हो तब आपको अपनी किसी एक जीमेल आईडी से App के अंदर SignUp करना होता है। जैसा की नीचे दी गई Image मे दिख रहा है।


  • जब आप इन सभी स्टेप को पूरा कर लेते हो तो आपका Roz Dhan मे सफलतापूर्वक SignUp पूरा हो जाएगा। इसके बाद आप इस App मे पैसे कमाने के योग्य हो जाएगे। 


2024 में Roz Dhan App से पैसे कैसे कमाए - रोज ₹1000 तक कमाए

वैसे तो आप कई तरीको से रोजधन एप मे पैसे कमा सकते हो। लेकिन मे आपके साथ कुछ ऐसे तरीके शेयर करूंगा जिससे की आप आसानी से पैसे कमा सकते हो। 

Invite And Earn से पैसे कमाए 

यह रोजधन ऐप से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है। इसमें आपको अपनी Invite Link अपने दोस्तों के पास शेयर करनी होगी। 

जब वह आपकी लिंक से ऐप को डाउनलोड करेंगे और उसमें साइन अप करेंगे और आपके द्वारा दिया गया रेफर कोड को यूस करेंगे।

तो उसके बदले में आपको कुछ कमीशन मिलेगा। जो कि नीचे दी गई इमेज में आपको दिखाई दे रहा होगा। 


इसके जरिए आप काफी लोगों को इस एप्लीकेशन को शेयर करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हो।

Daily Check-in से पैसे कमाए

इस एप मैं Daily Check-in का ऑप्शन है। जिसके जरिए आप डेली पॉइंट्स कमा सकते हैं और यह पॉइंट्स दिन-ब-दिन बढ़ते हैं।

अगर आप डेली चेकिंग करते हो तो आप हर दिन एक से दो रुपए इस एप्लीकेशन से आसानी से कमा सकते हो।

Install and Earn से पैसे कमाए


इस ऐप में काफी सारे ऐसे ऐप हैं। जिन्हें यदि आप इंस्टॉल करते हो तो आपको हर एक इंस्टॉल के ₹10 से ₹15 मिल सकते हैं।


लेकिन इसके लिए आपको यह बात ध्यान रखनी होगी। कि यदि अपने ऐप को पहले भी अपने फोन में डाउनलोड किया हो। 

तो उस एप  का आपको पैसा नहीं मिलेगा तो केवल इस ऐप को डाउनलोड करें जिससे आपने कभी अपने मोबाइल में डाउनलोड ना किया हो।


Video Ads को देखकर पैसे कमाए


इस एप्लीकेशन में एक ऐसा ऑप्शन भी है। जहां पर आप वीडियो देखकर पॉइंट्स कमा सकते हो और उसे पैसे में बदलकर कमाई कर सकती हूं इसके लिए आपको Earn Money ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।


उसके बाद नीचे स्क्रॉल करना होगा। तो आपके सामने एक वीडियो एड्स का ऑप्शन आ जाएगा। जैसा कि आपको नीचे इमेज पर दिख रहा होगा। 


आपको डेली की 10 वीडियो मिल जाएगी और एक वीडियो के आपको 20 कॉइन मिलेंगे यानी के आपको दिन के ₹2 या ₹3 की कमाई आसानी से हो जाएगी।

Article या न्यूज़ को पढ़कर पैसे कमाए


अगर आपके आर्टिकल्स या न्यूज़ पढ़ना पसंद है। तो यह एप्लीकेशन आपको काफी पसंद आएगी क्योंकि इस एप्लीकेशन में आपको काफी सारे आर्टिकल्स या न्यूज़ मिल जाएंगे। 

जिन्हें आप पढ़ सकते हो और इन्हीं के जरिए आप पॉइंट्स कमा सकते हो। आर्टिकल्स और न्यूज़ आपको एप्लीकेशन ओपन करते ही दिख जाएंगे। जिन्हें पढ़ कर आप प्वाइंट्स को आसानी से कमा सकते हो।

Rozdhan में गेम खेलकर पैसे कमाए


आज के समय में गेम खेलना किसको पसंद नहीं है।  इस एप्लीकेशन में आपको काफी सारे गेम्स मिल जाएंगे।

जिन्हें खेल कर आप आसानी से पॉइंट्स कमा सकते हो और दिन की के एक से दो रुपए की कमाई आसानी से कर सकते हो इससे आपके छोटे-मोटे खर्चे निकल जाएंगे।

Daily Scratch Card से पैसे कमाए


यदि आपको इस एप्लीकेशन में ज्यादा मेहनत नहीं करनी है। तो यह ऑप्शन आपके लिए बेस्ट है 

क्योंकि इसमें आपको डेली केवल स्क्रैच करना है। उसके बदले में आप दिन के ₹200 तक आसानी से कमा सकते हैं। 

यह ऑप्शन आपको Earn Money वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद नीचे स्क्रॉल करने के बाद दिख जाएगा।



जिस पर क्लिक करके आप दिन के दो स्क्रैच कर सकते हो। जिसमें आपको Upto ₹200 की कमाई आसानी से हो जाएगी।

रोज धन में ज्यादा पॉइंट्स कैसे लें।


यह जो तरीके मैं आपके ऊपर बताए हैं इनसे तो आप पॉइंट्स ले ही सकते हो। 

लेकिन कुछ और तरीकों से आप अपने पॉइंट्स को बढ़ा सकते हो जैसे कि इस एप्लीकेशन में आपको काफी तरह के Puzzles, डेली के क्विज मिलते हैं

जिन्हें कि आप कंप्लीट कर सकते हो और किसी को भी व्हाट्सएप शेयर करके और कुछ वीडियो देखकर भी आपकी कमाई बढ़ सकती है।

रोजधन में पैसों को कैसे निकाले।


इस ऐप में जिस प्रकार पॉइंट लेना आसान है। उसी प्रकार इस ऐप में पैसों को निकलना भी आसान है इसके लिए आपको नीचे दिए गए मी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 


इसके बाद आपके ऊपर की तरफ विद्रोह का ऑप्शन दिख जाएगा उसे पर आपको क्लिक करना होगा।


जैसे आप विद्रोह वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हो तो आपके सामने विद्रोह के काफी ऑप्शंस आ जाएंगे।


आप चाहे तो अपने पैसे को अमेजॉन पे में भी Withdraw कर सकते हैं या फिर अपने पेटीएम अकाउंट में भी आसानी से विथड्रा कर सकते हैं।

अपने अमाउंट का चयन करने के बाद आपको विद्रोह का बटन दबा देना है इसका Withdrawal आपको 24 घंटे के अंदर जरूर मिल जाएगा।

आज आपने जाना 


इस लेख के माध्यम से हमने जाना की "RozDhan App Se Paise Kaise Kamaye" में आशा करता हु की आपको यह जानकारी जानकर अच्छी लगी होगी। यदि आपको ऐसी ही जानकारी और चाहिए, तो आप हमारी अन्य लेख को भी जरूर पढियेगा। आपका इस ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद...



F&Q - Roz Dhan Se Paise Kaise Kamaye


1.  क्या रोजधन एप से पैसे कमाए जा सकते हैं?

यह तो आपके काम पर निर्भर करेगा आप जितना चाहे यहा से कमा सकते है दिन के आप कम से कम 100 से 200 रुपए तो कमा ही सकते है।

2. रोजधन एप से कैसे पैसा कमा सकते हैं?

रोजधन से पैसे कमाने के काफी सारे तरीके है जोकि मैंने आपको उपर बता दिए है।

3. कौन सा ऐप फ्री में रियल मनी देता है।

अगर आप ऐसे App ढूंढ रहे है जोकि रियल मनी देता हो तो आपको मेरी पोस्ट Best Earning App For Student जरूर पढ़नी चाहिए।      

4. क्या रोजधन असली है?

रोजधन एकदम रियल भारतीय Earning App है।

5. रोजधन ऐप में न्यूनतम निकासी राशि कितनी है?

आप जीती हुए राशि को दो तरिको से निकाल सकते हो या तो Paytm मे जहा पर आपको कम से कम 300 रुपए होने के बाद ही विड्रॉ मिलेगा या फिर आप केवल 12 रुपए होने के बाद ही अपने पैसे को Amazon Pay मे आसानी से ले सकते हो।

1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने