पैसा आज के समय में हर व्यक्ति की जरूरत हो गई है। लेकिन लोगों की कमाई तो कभी बढ़ती ही नहीं है ऐसे में यदि आप लोग अपनी कमाई को बढ़ाना चाहते हो। तो आज की इस पोस्ट में, मैं आपको बताऊंगा कि UpStox क्या है। जिससे आपकी कमाई बढ़ सके और UpStox Se Paise Kaise Kamaye जा सकते है।
आसान शब्दों में कहें तो UpStox एक प्रकार का ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है। जिसके जरिए आप पैसे कमा सकते हैं। ट्रेडिंग कि अगर बात करें तो ट्रेडिंग एक प्रकार की ऐसी प्रक्रिया है जिसके जरिए आप अपने पैसों को किसी में ( म्यूचुअल फ़ंड , स्टॉक्स और आईपीओ ) भी निवेश करने के बाद जब आपका पैसा एक जगह से दूसरी जगह तक फिरता है। तो इस प्रक्रिया को ट्रेडिंग कहा जाता है। तो दोस्तों बिना किसी देरी के आज की यह पोस्ट "UpStox से पैसे कैसे कमाए" को लिखना शुरू करते हैं।
UpStox क्या है? यह किस तरह काम करता है।
UpStox एक प्रकार का ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है। इस ऐप के माध्यम से लोग म्युचुअल फंड में, स्टॉक में, आईपीओ में, निवेश करते हैं और अपने पैसों को कम पर लगाते हैं। यह एक लोकप्रिय ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है इस ऐप में एक करोड़ या उससे अधिक निवेशकर्ता ट्रेडिंग करते हैं। इससे आप यह समझ ही सकते हो कि यह कितनी पॉपुलर ऐप है।
UpStox एक प्रकार का ऐसा ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जो कि स्टॉक ब्रोकर के रूप में काम करता है यह Share को खरीदने और बेचने का काम करता है।
UpStox पर अपना अकाउंट कैसे बनाएं।
UpStox पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान काम है। यदि आप नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो कर लेते हो तो आप आसानी से अपना UpStox अकाउंट खोल सकते हैं।
- पहले अपने मोबाइल पर प्ले स्टोर को खोलकर उसमें UpStox ऐप को डाउनलोड करें
- उसे ऐप को ओपन करने के बाद Sign Up बटन पर क्लिक करें।
- फिर अपने मोबाइल नंबर को डालकर OTP से वेरीफाई कर लेना है।
- फिर अपनी एक ईमेल को डालकर उसके द्वारा भी ओटीपी को वेरीफाई कर लेना है।
- इसके बाद अपनी जानकारियां जैसे कि नाम ,जन्मतिथि ,पैन नंबर, पिता का नाम, पता आदि दर्ज कर लेवे।
- यह हो जाने के बाद एक अपना Signature को भी अपलोड करना है।
- फिर आपको अपने केवाईसी के लिए डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है। जैसे की पैन नंबर , आधार कार्ड नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो आदि शामिल है।
- इसके बाद आपके अकाउंट को ओपन करने के लिए फीस का भुगतान करना होगा UpStox में आपको ट्रेडिंग खाता खोलने के लिए कोई फीस नहीं देनी होती है। केवल डीमैट खाते के लिए फीस है।
यह सभी कर लेने के बाद आपका अकाउंट आसानी से खुल जाएगा।
UpStox के फायदे क्या-क्या है?
ऐसे तो मार्केट में बहुत स्टॉक ब्रोकर ऐप है लेकिन यह किस प्रकार अलग है। इसके बारे में कुछ चर्चा करते है।
काम ब्रोकरेज शुल्क प्रदान करना
Upstox अपने निवेशकों को कम से कम ब्रोकरेज शुल्क प्रदान करता है जो कि बाकी ब्रोकर की तुलना में काफी कम है। और यह निवेशकों को उनके निवेश से अधिक रिटर्न को प्राप्त करने में सहायता करता है।
आसान ट्रेडिंग एप प्लेटफार्म
UpStox निवेशकों के लिए ट्रेडिंग का एक शानदार प्लेटफार्म है। यह प्लेटफॉर्म किसी के भी लिए आसानी से समझा जा सकता है।
सुरक्षित एवं विश्वासी प्लेटफॉर्म
UpStox पूरी तरह से सुरक्षित ऐप है यह निवेशकों के धन को सुरक्षित रखने के लिए कई उपाय प्रदान करता है। यह ऐप SEBI के द्वारा पंजीकृत है जिससे कि यह और ताकतवर बन जाता है और यह NSE और BSE दोनों पर ही लिस्टेड है।
2024 में Upstox से पैसे कैसे कमाए - रोजाना Rs 5790 कमाए
UpStox ऐप्स में आप कई तरीकों से पैसे कमा सकते हो। परंतु मैं आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताऊंगा जिससे आप आसानी से पैसे कमा सकते हो।
#1 स्टॉक ट्रेडिंग के जरिए पैसे कमाए
UpStox एक स्टॉक ब्रोकर ऐप है। जिसके जरिए आप किसी भी स्टॉक को खरीद और बेच सकते हैं। यदि आप जिस स्टॉक को खरीद रहे हो और आपको लगता है। कि उस स्टॉक की प्राइस बढ़ने वाली है तो फिर उस स्टॉक की प्राइस बढ़ने के बाद उसे आप बेच देते हो। तो उस बढ़ती प्राइस का आपको, प्रॉफिट हो जाता है इस तरह स्टॉक ट्रेडिंग की जाती है।
#2 म्युचुअल फंड में निवेश करके पैसे कमाए
म्युचुअल फंड्स के जरिए आप UpStox से पैसे कमा सकते हैं। वैसे म्युचुअल फंड्स कई अलग-अलग स्टॉक और बंद में निवेश करता है और यदि म्युचुअल फंड्स के प्रिंस में बढ़ोतरी होती है। तब आप म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते हो जिससे कि अपना प्रॉफिट कमा सकूं।
#3 UpStox का Referal के जरिए कैसे कमाए
UpStox आपको Refer & Earn का भी ऑप्शन देता है। जिसके जरिए आप अपने लिंक को अपने दोस्तों में शेयर करके यहां से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने लिंक को दोस्तों के साथ शेयर करना होगा जब आपका दोस्त आपके लिंक से क्लिक करके ऐप को डाउनलोड करके उसमें अकाउंट बना लेता है और कम से कम ₹100 का निवेश कर लेता है तो आपको ₹500 तक कमिशन मिल जाता है।
यदि आपको UpStox की प्रैक्टिकल नॉलेज चाहिए तो आप नीचे दी गई इस वीडियो को देख सकते हैं की आप और ज्यादा इस एप के बारे में जान पाओगे।
Conclusion
इस पोस्ट के माध्यम से आपने आज सीखा की UpStox Se Paise Kaise Kamaye और अपनी कमाई को दुगना कैसे करे आशा करता हूं आज की यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी और आपको कुछ सीखने को मिला होगा। यदि ऐसे ही और अधिक पढ़ना चाहते हो तो आप हमारे Home पर जाकर पढ़ सकते है। आप का धन्यवाद...
एक टिप्पणी भेजें