जिससे आप दिन के हजारों रुपए तक आसानी से कमा सकते हो। इसमें आपकी शुरुआत से ही कमाई शुरू हो जाएगी। यदि आप हमारे दिए हुआ तरीके को अपनाते है।
अगर आप एक स्टूडेंट है और अपने खर्चों को निकालना चाहते हैं तो यह एप्लीकेशन आपके लिए ही है जहां पर आप अच्छी कमाई कर सकते हो। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में और बिना देरी के आज की इस पोस्ट को लिखना शुरू करते हैं।
Navi App क्या है? In Hindi
Navi App एक Financial Services App है। जहां पर Loan लेने, गोल्ड खरीदने, इन्वेस्ट करने और भी बहुत सारी सर्विसेज मौजूद है लेकिन इस एप से कई लोग लाखों में Earning कर रहे हैं क्योंकि यह ऐप अभी काफी ज्यादा प्रचलित हो रही है।
अगर सरल भाषा में कहें, जैसे पेटीएम है उसी प्रकार Navi App भी है यह भी वह सभी Services उपलब्ध कराता है जो की पेटीएम करवाता है।
यही नहीं इसके अलावा यह एप आपको एक अच्छा यूजर इंटरफेस देता है जिससे आप इस एप को काफी पसंद भी करेंगे। और यह एप आपको मोबाइल रिचार्ज करने, बिल का भुकतान करने, इत्यादि सर्विस भी उपलब्ध करवाता है। अब जानते है इसका उपयोग हम क्यों करे और इसके फायदे क्या है।
Navi App के फायदे
Navi App बहुत पॉपुलर एप हो चुका है और इसके कई सारे फायदे भी है जो की निम्न प्रकार है,
- इसमें KYC कंप्लीट करते ही कुछ बोनस मिलते हैं। जो की ₹10 से ₹100 तक हो सकता है।
- इसमें आप केवल ₹1 से अपनी इन्वेस्टमेंट की जर्नी स्टार्ट कर सकते हैं।
- इसका यूजर इंटरफेस काफी शानदार है जिससे आपको हर चीजों में आसानी होती है।
- इसमें आपको रेफर की अच्छी कमाई होती है और यह रेफर काउंट को जल्दी ही ट्रैक कर लेता है
Navi App Real or Fake
यह एप गवर्नमेंट रजिस्टर एप है। इसलिए यह पूरी तरीके से सेफ है। यदि आपको इस एप की रियलिटी के बारे में जानना है तो आप इसे प्लेस्टोर के द्वारा चैक भी कर सकते है। इसके करीब प्लेस्टोर पर 50 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड है और इसके काफी अच्छे रिव्यू भी है।
जिस प्रकार यह एप एक genuine एप बन गया है। यदि आप यह जान चुके हो की यह आप रियल है फेक नही।
तो अब आगे इसकी डाउनलोड की पूरी प्रक्रिया को समझते है।
Navi App Download कैसे करें।
- पहले आपको अपने मोबाइल में प्लेस्टोर को खुल लेना है।
- Search Box में Navi App को टाइप करना है।
- और आपके सामने App आ जायेगा। जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
- यदि आपको तुरंत ही इसे डाउनलोड करना है। तो मैंने नीचे इस एप का लिंक दिया है इस पर क्लिक करके आप सीधा प्लेस्टोर पर चले आओगे।
Navi App में Account कैसे बनाएं
जब आप Navi App को डाउनलोड कर लेते हो तो इसके बाद आपको इसमें अकाउंट बनाना होता है। जिसके बाद ही आप इस एप के जरिए पैसे कमा पाएंगे। तो अकाउंट बनाने में भी आपको नीचे दिए हुआ स्टेप्स को फोलो करना होगा और आपका अकाउंट बन जायेगा।
स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा फिर आपको Get OTP पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 2. इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आयेगा जिसे की आपको इसमें सबमिट करना है।
स्टेप 3. इसके बाद आपके सामने Permission Allow करने का पेज आयेगा जिसमे की आपको सभी को Allow करना होगा।
स्टेप 4. इसके बाद आपके सामने Navi App का होम पेज खुल जायेगा। अब आपको इसमें अपना अकाउंट को सेटअप करना होगा।
स्टेप 5. Navi App के होम पेज पर ही आपको Mutual Fund, Digital Gold, Cash Loan, जैसे ऑप्शन दिख जायेंगे।
स्टेप 6. उसमे से आपको Mutual Fund पर आपको क्लिक करना है।
स्टेप 7. उसके बाद आपके सामने setup now का ऑप्शन आ जायेगा। जिसपर आपको क्लिक करना है।
स्टेप 8. उसके बाद इस एप में आपको PAN Card की Details देनी होगी। यदि आपके पास PAN Card नही है तो आप अपने पैरेंट्स की इजाजत से उनकी डिटेल्स डाल सकते है।
स्टेप 9. उसके बाद आपको कुछ सामान्य जानकारी इसमें देनी है जैसे की email, status,date of birth इत्यादि।
स्टेप 10. यह सभी होने के बाद आपको अपना बैंक अकाउंट इसमें add करना होगा। जोकि आप आसानी से कर सकते है।
यह सभी प्रकिया से आपका Navi App में अकाउंट बन जायेगा। लेकिन अब आपको इस अकाउंट को एक्टिवेट करना होगा।
इसके लिए आपको इस आप में करीब एक रुपए या दस रुपए का इन्वेस्ट करना होगा। और यह पैसा 48 घंटो के बाद वापस अपने बैंक में ले सकते हो। तो हम आगे जानेंगे की किस प्रकार इसमें इन्वेस्ट करे।
Navi App Se Paise Kaise Kamaye
आशा करता हूं कि अपने सभी स्टेप्स को पूरा करके अपना अकाउंट बना लिया होगा तो अब चलते हैं Navi App से पैसे कमाने के तरीकों के ऊपर तो अब मैं आपको कुछ ऐसे तरीका बताऊंगा। जिससे कि आप Navi App से अच्छे पैसे कमा सकते हो।
1) Navi App से Invest करके
Navi App एक बढ़िया प्लेटफार्म है। जहां पर आप अपने पैसे को इन्वेस्ट कर सकते हो और इससे अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हो। इसमें आपको ₹1 से भी इन्वेस्ट करने की सुविधा मिलती है।
जहां से आप अपने इन्वेस्ट करने की जर्नी को स्टार्ट कर सकते हो और इन्वेस्ट के बारे में काफी कुछ जान सकते हो। तो अब आगे चलते हैं कि इस Navi App में इन्वेस्ट किस प्रकार किया जाता है।
Navi App में इन्वेस्ट करना बहुत ही सरल प्रक्रिया है। जिसे कि आप कुछ ही स्टेप्स में पूरा कर सकते हो। इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हो।
इस प्रकार आप Navi App में इन्वेस्ट कर सकते हो और यदि आपका स्टॉक, प्रॉफिट में जाता है तो आप उसे सेल भी कर सकते हो। जिससे आप डेली के हजारों आसान रुपए आसानी से कमा सकते हो।
बीते कुछ सालों में लोगों ने सबसे ज्यादा गोल्ड में अपने पैसों को लगाया है यानी के उन्होंने पैसों के बदले गोल्ड को परचेस कर लिया है। ऐसा इसलिए करते हैं, क्योंकि गोल्ड की प्राइस हर साल Increase होती है। जिससे कि उन्हें प्रॉफिट होता है।
ऐसे में आप भी Navi App के जरिए गोल्ड को आसानी से खरीद सकते हैं तो चलिए बताता हूं की गोल्ड को किस प्रकार खरीदा जाता है।
Navi App में ही आपको Digital Gold का ऑप्शन दिख जाएगा। जिसके जरिए आप गोल्ड को खरीद और बेच सकते हो। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
जैसे ही आप इसका भुगतान करते हैं। उसके बाद ही आपको गोल्ड की रेट दिखने लगती है और गोल्ड का प्राइस भी दिखने लगता है
और जैसे-जैसे गोल्ड की प्राइस बढ़ेगी। तो आपका अमाउंट भी बढ़ेगा और आप चाहे तो इसे सेल भी आसानी से कर सकते हैं और कैश आपके बैंक में आ जाएगा।
इस एप में Earning का सबसे बड़ा साधन Refer & Earn ही है। जहां पर की यह एप एक रेफर का आपको ₹100 देता है। जिसे कि आप अपने बैंक अकाउंट में आसानी से ले सकते हैं।
• Navi App में Invest कैसे करें।
Navi App में इन्वेस्ट करना बहुत ही सरल प्रक्रिया है। जिसे कि आप कुछ ही स्टेप्स में पूरा कर सकते हो। इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हो।
- पहले आपको इस ऐप में म्युचुअल फंड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपके सामने काफी सारे स्टॉक आ जाएंगे उनमें से आप किसी पर भी क्लिक कर सकते हो।
- आप इसमें ₹10 से ही इन्वेस्ट शुरू कर सकते हो जिसके लिए आपको नीचे Pay Now पर क्लिक करना होगा।
- और फिर आपको ₹10 का पेमेंट कर देना है और कुछ घंटे में ही आपका स्टॉक लिस्ट हो जाएगा।
इस प्रकार आप Navi App में इन्वेस्ट कर सकते हो और यदि आपका स्टॉक, प्रॉफिट में जाता है तो आप उसे सेल भी कर सकते हो। जिससे आप डेली के हजारों आसान रुपए आसानी से कमा सकते हो।
2) Navi App से Gold खरीदकर
बीते कुछ सालों में लोगों ने सबसे ज्यादा गोल्ड में अपने पैसों को लगाया है यानी के उन्होंने पैसों के बदले गोल्ड को परचेस कर लिया है। ऐसा इसलिए करते हैं, क्योंकि गोल्ड की प्राइस हर साल Increase होती है। जिससे कि उन्हें प्रॉफिट होता है।
ऐसे में आप भी Navi App के जरिए गोल्ड को आसानी से खरीद सकते हैं तो चलिए बताता हूं की गोल्ड को किस प्रकार खरीदा जाता है।
• Navi App में गोल्ड कैसे खरीदें।
Navi App में ही आपको Digital Gold का ऑप्शन दिख जाएगा। जिसके जरिए आप गोल्ड को खरीद और बेच सकते हो। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- पहले डिजिटल गोल्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- उसके बाद आप Min ₹1 से भी गोल्ड को खरीद सकते हैं। अपना अमाउंट दर्ज करने के बाद proceed to pay पर क्लिक करें।
- इसके बाद इसमें कुछ GST ऐड होने के बाद आप pay now पर क्लिक करके इसका भुगतान कर सकते हैं, और इस प्रकार आप गोल्ड खरीद सकते हैं।
जैसे ही आप इसका भुगतान करते हैं। उसके बाद ही आपको गोल्ड की रेट दिखने लगती है और गोल्ड का प्राइस भी दिखने लगता है
Image
और जैसे-जैसे गोल्ड की प्राइस बढ़ेगी। तो आपका अमाउंट भी बढ़ेगा और आप चाहे तो इसे सेल भी आसानी से कर सकते हैं और कैश आपके बैंक में आ जाएगा।
3) Navi App को Refer करके
इस एप में Earning का सबसे बड़ा साधन Refer & Earn ही है। जहां पर की यह एप एक रेफर का आपको ₹100 देता है। जिसे कि आप अपने बैंक अकाउंट में आसानी से ले सकते हैं।
इस एप्लीकेशन के जरिए आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। लेकिन अब बात आती है कि इस एप्लीकेशन को किस प्रकार रेफर करें। तो चलिए इस बारे में भी जान लेते हैं।
• Navi App को Refer कैसे करें - कुछ तरीके
- इसे आप अपने आसपास के फ्रेंड्स को रेफर कर सकते हैं। जिससे कि आपका फ्रेंड भी पैसा कमाना स्टार्ट कर देगा और आप भी अपने सभी फ्रेंड्स को इस रेफर करके पैसा कमा पाओगे।
- आप रेफर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हो। आपके कई सारे सोशल मीडिया अकाउंट होंगे। जहां पर आपको इस एप्लीकेशन के बारे में लोगों को बताना है और उन्हें यह भी बताना है। कि यह जेनुइन है या नहीं और आप अपने रेफर लिंक को उनके साथ शेयर करना है। जिससे कि आप इससे पैसे कमा सकते हैं।
- आपके परिवारों में काफी सारे रिश्तेदार होंगे। जो की इन्वेस्ट या फिर गोल्ड को खरीदना चाहते हैं तो आप उन्हें इस एप्लीकेशन को रेफर यानी के बता सकते हो। जिससे कि वह बिना किसी परेशानी के गोल्ड को खरीद सके और रिटर्न भी प्राप्त कर सकते हैं। जिससे आपको भी अच्छा प्रॉफिट होगा।
4) Navi App से Pay करके
जैसा कि मैंने आपको बताया है कि यह एप्लीकेशन Paytm , Phone Pay जैसा ही काम करता है। जहां पर यदि आप इस एप के द्वारा पेमेंट करते हो। तो यह एप्लीकेशन आपको हर पेमेंट के बदले अच्छा कैशबैक या बोनस देता है। जो कि आप बैंक में भी ले सकते हो।5) Navi App से Recharge करके
6) Navi App से Bill का भुकतान करके
घरों के काफी सारे बिल होते हैं। जैसे कि बिजली का बिल, पानी का बिल इत्यादि उसे भी आप सिर्फ Navi App के द्वारा ही भुगतान कर सकते हो और उसके बदले कुछ ना कुछ पैसा प्राप्त कर सकते हो।
Navi App से पैसे कैसे निकाले।
आपको Navi App से पैसे निकालने की जरूरत नहीं है। क्योंकि यह एक प्रकार का बैंक ही है। जो कि आपके पैसों को रखता है। जिस प्रकार Paytm , Phone Pay में आप वॉलेट के द्वारा पैसे को रखते हो उसी प्रकार यह भी आपके पैसे को रखता है और पूरी सेफ तरीके से रखता है। जिससे आप जब चाहे इसे अपने दूसरे बैंक में आसानी से पैसे को भेज सकते हो।
निष्कर्ष
आज की इस पोस्ट में हमने जाना की "Navi App Se Paise Kaise Kamaye" मैं आशा करता हूं कि आज की यह पोस्ट आपको पढ़कर अच्छी लगी होगी और आपको काफी ज्यादा जानकारी जानने को मिली होगी। यदि आपको इसी प्रकार की और भी पोस्ट को पढ़ना है।
तो आप हमारे होम पेज पर जाकर उन्हें भी देख सकते हो। आप सभी का इस ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद...
एक टिप्पणी भेजें