Winzo App Se Paise Kaise Kamaye |
इस ऐप को मैंने खुद भी इस्तेमाल किया है और इसे मैंने काफी अच्छे पैसे कमाए हैं। तो आज मैं आपको वही सारे तरीके बताऊंगा जिससे कि मैं खुद इस ऐप से पैसे कमाए हैं तो इस पोस्ट को पूरा पड़े और बिना किसी देरी के आज की इस पोस्ट को लिखना शुरू करते हैं।
Winzo App क्या है?
विंजो एप एक ऑनलाइन गेमिंग Earning App है जहां पर आपको 100 से भी ज्यादा गेम्स मिल जाते हैं और इनमें आपके फेवरेट गेम भी होते हैं जैसे कि Ludo, Saap Sidhi, Fruit Cutting, Carrom, Poll इत्यादि ।जिन्हें आप आसानी से खेल कर पैसे कमा सकते हो।
इस ऐप में आपको जो साइन अप बोनस मिलता है ।उसी से आप गेम को खेल सकते हो जिससे कि आपको कोई भी पैसे इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं पड़ती है जब भी आप विंजो वॉलेट में ₹3 से ज्यादा पैसे कमा लेते हो तो आप अपने पैसों को आसानी से विद्रोह कर सकते हो।
Winzo App Real or Fake
विंजो एप्लिकेशन एक रियल अर्निंग एप है ऐसा में इसलिए कह रहा हूं क्योंकि इस एप्लीकेशन के विज्ञापन हमें टीवी में भी देखने को मिलते हैं जिससे यह साबित होता है कि इस एप्लीकेशन को काफी लोग प्रमोट कर रहे हैं और उनको भी इस एप्लीकेशन से काफी अच्छा प्रॉफिट हो रहा है तो यह एप्लीकेशन पूरी तरह से सैफ और एकदम रियल अर्निंग एप है।
Winzo App Download Kaise Karen
इस ऐप को डाउनलोड करना काफी आसान है। इसके लिए आप नीचे दी गई बिंदुओं के द्वारा इसे सही तरीके से डाउनलोड कर सकते हो।- अपने मोबाइल या आईफोन में गूगल ओपन करें।
- सच में टाइप करें Winzogames.com
- पहले ही वेबसाइट पर क्लिक करके वेबसाइट में आ जाए।
- वेबसाइट में नीचे स्क्रॉल करें आपको डाउनलोड बटन दिख जाएगा।
- डाउनलोड पर क्लिक करते ही विंजो एप आपके मोबाइल या आईफोन में डाउनलोड होने लगेगा।
यदि आपको इतना सब नहीं करना है तो आप नीचे लिंक पर क्लिक करके भी इस गेमिंग अर्निंग एप को डाउनलोड कर सकते हो।
Winzo App में Signup कैसे करें।
विंजो एप में साइन अप बोनस 550 रुपए का होता है।इसके लिए आपको सही तरीके से विंजो एप में साइन अप करना होगा इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हो और अप में साइनअप कर सकते हो।
- ऐप को ओपन करने के बाद आपके सामने लैंग्वेज सेलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा आप अपनी इच्छा के अनुसार लैंग्वेज को सेलेक्ट कर सकते हैं।
- आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और नीचे ओटीपी सेंड वाले बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपने जो नंबर दिया होगा उसे पर एक ओटीपी आएगा उसे दर्ज करके वेरीफाई पर क्लिक करना है।
- इन सभी स्टेप को कंप्लीट कर लेने के बाद आपका विंजो एप ओपन हो जाएगा और आपको कुछ साइनअप बोनस भी मिल जाएगा।
Winzo App Se Paise Kaise Kamaye
इस एप्लीकेशन से कई लोग पैसा कमा चुके हैं और आज भी पैसा कमा रहे हैं क्योंकि इस ऐप में आपको काफी मजेदार गेम्स मिल सकते हैं जिन्हें कि आप खेल कर काफी सारे पैसे कमा सकते हैंइसमें आपका मनपसंद गेम्स भी होते हैं जैसे कि Ludo, Saap Sidhi, Fruit Cutting, Cricket, Carrom, Poll इत्यादि जिन्हें आप आसानी से अपने इंटरेस्ट के अनुसार खेल कर पैसे कमा सकते हैं तो चलिए अब जानते हैं कि कौन-कौन से तरीके हैं जिससे इस एप्लीकेशन से पैसे कमाए जा सकते हैं।
1. Winzo App से Game खेलकर
जब आप इस ऐप में साइन अप करते हो तो आपको काफी अच्छे अच्छा बोनस मिल जाता है उसी से आप इस ऐप में गेम खेल कर काफी सारे पैसे कमा सकते हो इस गेम में आप बिना पैसे लगाए भी खेल सकते हो।
इस ऐप में आपको कई सारे गेम मिल जाएंगे और उसे गेम को आप सिर्फ ₹2 या ₹3 से ही खेल सकते हो और धीरे-धीरे करके आप काफी सारे पैसे कमा सकते हो।
विंजो एप में आपके ऊपर की तरह एक स्पिन का ऑप्शन दिख जाता है जैसे ही आप उस पर क्लिक करते हो तो आपके सामने एक Spin का ऑप्शन आ जाता है जिसमें आपको Upto ₹1000 तक मिल सकते हैं लेकिन इसे कमाने के लिए आपको रोजाना 10 दिन तक इस ऐप में आकर इसे स्पिन करना होगा
2. Winzo App से Spin करके
विंजो एप में आपके ऊपर की तरह एक स्पिन का ऑप्शन दिख जाता है जैसे ही आप उस पर क्लिक करते हो तो आपके सामने एक Spin का ऑप्शन आ जाता है जिसमें आपको Upto ₹1000 तक मिल सकते हैं लेकिन इसे कमाने के लिए आपको रोजाना 10 दिन तक इस ऐप में आकर इसे स्पिन करना होगा
और आपको हर दिन कुछ ना कुछ बोनस या पैसे मिलेंगे यदि आप लकी होते हो तो अच्छा बोनस कमा सकते हो एक बात 10 दिन पूरे हो जाने के बाद यह दोबारा से शुरू हो जाता है फिर इसे आप फिर इससे आप दोबारा Upto ₹1000 तक कमा सकते हो।
विंजो एप से आप Refer & Earn करके अच्छे पैसे कमा सकते हो आप को एक रेफर के करीब ₹100 तक मिल जाते हैं लेकिन यह ₹100 आपको तुरंत नहीं मिलते हैं सबसे पहले जैसे ही आप अपने फ्रेंड को ऐप Refer करते हो और वह डाउनलोड और साइनअप करता है तो आपको ₹25 तुरंत मिल जाएंगे।
3. Winzo App से Refer करके
विंजो एप से आप Refer & Earn करके अच्छे पैसे कमा सकते हो आप को एक रेफर के करीब ₹100 तक मिल जाते हैं लेकिन यह ₹100 आपको तुरंत नहीं मिलते हैं सबसे पहले जैसे ही आप अपने फ्रेंड को ऐप Refer करते हो और वह डाउनलोड और साइनअप करता है तो आपको ₹25 तुरंत मिल जाएंगे।
फिर उसके बाद जैसे-जैसे आपका फ्रेंड गेम खेलते जाएगा वैसे ही आपको बाकी के 75 रुपए मिल जाएंगे ऐसे में आप अपने सभी फ्रेंड्स को इस ऐप को रेफर कर सकते हो और यहां से Daily के हजारों रुपए आसानी से कमा सकते हो।
4. Winzo App से Tournament खेलकर
इस App में आपको काफी सारे टूर्नामेंट मिलते हैं जहां पर एंट्री फीस बहुत कम होती है और आप हजारों रुपए तक कमा सकते हो इसके लिए आपको सबसे पहले टूर्नामेंट को ज्वाइन करना होगा और जैसे ही टूर्नामेंट शुरू होता है।
तो आपको उसे खेलना होगा और यदि आप अच्छे से गेम को खेल लेते हो और अच्छा स्कोर बना लेते हो तो आपको बहुत सारे पैसे मिल जाएंगे।
इस ऐप में आपको डेली टास्क भी मिलते हैं जैसे कि किसी गेम को 5 दिन तक खेलना या फिर एप्लीकेशन को डेली ओपन करना इससे भी आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो और अपना छोटा-मोटा खर्चा आसानी से निकाल सकते हैं।
5. Winzo App से Daily Check-in करके
इस ऐप में आपको डेली टास्क भी मिलते हैं जैसे कि किसी गेम को 5 दिन तक खेलना या फिर एप्लीकेशन को डेली ओपन करना इससे भी आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो और अपना छोटा-मोटा खर्चा आसानी से निकाल सकते हैं।
6. Winzo App से World War खेलकर
यहाँ पर आपको एक वर्ल्ड वॉर का ऑप्शन दिख जायेगा वहा पर आप फ्री में भी ज्वाइन हो सकते हो जैसे ही आप ज्वाइन हो जाते हो तो आपका गेम स्टार्ट हो जाता है फिर कुछ सेकंड के लिए आपको गेम खेलना होता है।
यदि आपका स्कोर अच्छा होता है। तो आपको प्राइज पोल्ल के अनुसार पैसे मिलते है इसमें किसी भी प्रकार की कोई लिमिट नहीं होती है इसे आप डेली खेल सकते हो।
7. Winzo App में Player Xchange करके
इसमें आपको किसी भी खिलाडी को चुनना होता है आप किसी को भी चुन सकते हो उसके बाद आपको उस खिलाडी के स्टॉक्स को खरीदना होगा और यदि यह खिलाडी अच्छा परफॉर्म करता है तो आपके द्वारा लगाया गया पैसा भी बढ़ता है और उसे आप sell करके आपने wallet में ले सकते हो।
8. Winzo App में Fantasy League से
इसमें आपको बाकि Fantasy गेम के जैसे ही टीम बनानी होती है और हर टीम पर अलग अलग प्राइज पोल्ल होता है। यदि आपको टीम बनाना नहीं आता है
तो आप फ्री वाले कांटेस्ट को ज्वाइन कर सकते हो और जैसे जैसे आपको एक्सपीरियन्स होने लग जाये। तो आप बड़े कांटेस्ट में भी भाग ले सकते है जहा पर आप हज़ारो रूपये भी कमा सकते है।
विंजो एप में आपको Promotions का ऑप्शन मिलता है। जिसमे की आपको विंजो के सोशल मीडिया अकाउंट को फोलोव करना होता है। यदि आप इनके अकाउंट को फोल्ल्व करते है। तो आपको वहा लेटेस्ट अपडेट मिलती है जिससे की जल्दी ही ज्यादा पैसा कमा सकते है।
इस ऐप में आप जीते हुए बोनस से ही गेम को खेल कर अच्छा पैसा कमा सकते हो लेकिन यदि आपको गेम में ऐड मनी करना है तो वह भी आप आसानी से कर सकते हो इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
विंजो अप्प में विथड्रॉ करना काफी सरल है लेकिन इसके लिए आपके वॉलेट में कुछ पैसे होने चाहिए उसके बाद आप इन स्टेप्स को फॉलो करे।
9. Winzo App के Social Media Join करके
विंजो एप में आपको Promotions का ऑप्शन मिलता है। जिसमे की आपको विंजो के सोशल मीडिया अकाउंट को फोलोव करना होता है। यदि आप इनके अकाउंट को फोल्ल्व करते है। तो आपको वहा लेटेस्ट अपडेट मिलती है जिससे की जल्दी ही ज्यादा पैसा कमा सकते है।
Winzo App में Add Money कैसे करें।
इस ऐप में आप जीते हुए बोनस से ही गेम को खेल कर अच्छा पैसा कमा सकते हो लेकिन यदि आपको गेम में ऐड मनी करना है तो वह भी आप आसानी से कर सकते हो इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- विंजो एप को ओपन करें और वॉलेट बैलेंस पर जाएं।
- वॉलेट बैलेंस पर जाने के बाद आपको ऐड कैश का ऑप्शन दिख जाएगा उसे पर क्लिक करें।
- और आप केवल पचास रूपये भी ऐड मनी कर सकते है।
Winzo App में Withdrawal कैसे करें।
विंजो अप्प में विथड्रॉ करना काफी सरल है लेकिन इसके लिए आपके वॉलेट में कुछ पैसे होने चाहिए उसके बाद आप इन स्टेप्स को फॉलो करे।
- सबसे पहले वॉलेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- उसके बाद विथड्रॉ वाले बटन पर क्लिक करे।
- और फिर आप यहाँ से UPI और बैंक किसी में भी अपना पैसा ले सकते हो और उसके लिए आपको डिटेल्स डालनी होगी
- इसमें आपके वॉलेट में यदि 3 रूपये हो तो आप इससे पैसे निकल सकते हो।
एक टिप्पणी भेजें