Youtube पर 100 Subscriber होने पर क्या मिलता है? - जानें पूरी जानकारी

यदि आप एक युट्यूबर हो, और आपके 100 सब्सक्राइब पर हो चुके है। तो आपको यह पता होना चाहिए कि, Youtube पर 100 Subscriber होने पर क्या मिलता है, जिससे की आप उसका अच्छे से उपयोग कर सके। 


तो आज इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको सभी जानकारी दूंगा। जिससे कि आप आसानी से समझ सको, तो बिना किसी देरी के आज की यह पोस्ट "Youtube पर 100 Subscriber होने पर क्या मिलता है" को लिखना शुरू करते हैं।

(toc)


Youtube पर 100 Subscriber होने पर क्या मिलता है? - जानें पूरी जानकारी 


यदि आपके यूट्यूब चैनल पर 100 सब्सक्राइबर पूरे हो जाते हैं। तो यूट्यूब आपको उसके बदले में कुछ गिफ्ट देता है। जो कि इस प्रकार है।


कंग्रॅजुलेशन रिवॉर्ड


जब आपके 100 Subscriber पूरे हो जाते हैं। तो यूट्यूब के तरफ से आपको कंग्रॅजुलेशन का पोस्ट मिलता है। 


जिसमें कि आपके चैनल का नाम लिखा होता है और आपके सौ सब्सक्राइबर, जो की कंप्लीट हो चुके हैं। वह दिखाते हैं, जिसे कि आप बाकी सोशल मीडिया पर दिखाकर, अपनी फॉलोइंग बढ़ा सकते हो। 


दूसरों को मेंशन करना 


सौ सब्सक्राइबर कंप्लीट हो जाने के बाद आप अपनी वीडियो में दूसरों को मेंशन कर सकते हो। जिससे आप दूसरों की नजर में काफी अच्छे यूट्यूब बन जाते हो। 

आप चाहो तो बड़े-बड़े क्रिएटर को भी अपनी वीडियो में मेंशन कर सकते हो। जिससे आपकी रीच के चांस बढ़ जाते हैं।


यूट्यूब पर Subscribe कैसे बढ़ाए।


यदि आप यूट्यूब पर फेमस होना चाहते हो या फिर आप अपनी सब्सक्राइबर को बढ़ाना चाहते हो। तो इसमें किसी भी प्रकार की कोई ट्रिक नहीं है, क्योंकि यह केवल मेहनत से ही संभव है, इसीलिए आप जिस भी कैटेगरी के वीडियो बनाते हो। 


उसमें आपको जी जान से अच्छी वीडियो बनानी है और डेली काम करना है। जिससे कि आपका चैनल ग्रो हो सके और जैसे ही आप रेगुलर काम करते हो। तो आपके सब्सक्राइबर भी रोजाना बढ़ने लगेंगे। 


लेकिन यदि आप किसी के जरिए सब्सक्राइबर खरीद लेते हो। तो आने वाले समय में वह सब्सक्राइबर आपके किसी भी काम नहीं आएंगे। 


इसलिए अपने ओरिजिनल कंटेंट पर काम करें और अपनी वीडियो को अच्छी बनाएं। जिससे लोग आपसे ज्यादा से ज्यादा जुड़ सके।


यूट्यूब से पैसे किस तरह कमाए जाते है?


यूट्यूब से आप कई तरीकों से पैसे कमा सकते हो। इनमे से कुछ तरीके आपको नीचे बताए गए है।


मोनेटाइज के जरिए 


यूट्यूब पर मोनेटाइजेशन का ऑप्शन उपलब्ध है। जहां पर यदि आपके 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा हो जाता है। तो यूट्यूब आपके चैनल को मोनेटाइज कर देता है, और फिर आप उस के जरिए अच्छे पैसे कमा सकते हो।


Refer and Earn के जरिए 


यदि आपके 1000 सब्सक्राइबर नहीं है। तो आप कम सब्सक्राइबर में भी अच्छा पैसे कमा सकते हो। इसके लिए आप रेफर करके पैसे कमाने वाला ऐप का सहारा ले सकते हो। 


ऐसे काफी सारी जेनुइन ऐप्स है, जो कि आपको हर एक रेफर का अच्छा पैसा देती है। उनके लिए वीडियो बनाकर आप अच्छा रेफर करके पैसे कमा सकते हो।


स्पॉन्सरशिप के जरिए 


अगर आपके अच्छे खासे सब्सक्राइबर हैं। तो आप स्पॉन्सरशिप के जरिए पैसे कमा सकते हो। उसके लिए आप कंपनियां के साथ कनेक्ट कर सकते हो।


जिससे आप उनके सर्विस या प्रोडक्ट को रिव्यू करके उनके लिए वीडियो बना सकते हो और उनसे एक अच्छा पैसा चार्ज कर सकते हो। ऐसे में आप काफी सारी कंपनियों से कॉन्ट्रैक्ट भी कर सकते हो, और महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।


प्रोडक्ट रिव्यू के जरिए 


आपने भी किसी भी शॉपिंग एप के जरिए कई प्रोडक्ट मांगे होगे। यदि आप उसी के अनुसार एक अपना यूट्यूब चैनल बना लेते हो, और उन प्रोडक्ट के रिव्यू करते हैं, और लोगों को बताते हो कि यह प्रॉडक्ट अच्छा है या बुरा, 


उसके लिए आप उस प्रोडक्ट का लिंक वीडियो के डिस्क्रिप्शन में देते हो। तो जब भी लोग आपकी लिंक के द्वारा उस प्रोडक्ट खरीदते हैं। तो आपको उसके बदले कमीशन मिलता है, और इस तरह आप पैसे कमा सकते हो।


सर्विस के जरिए 


हर किसी के पास कोई ना कोई स्किल होती है। यदि उस स्किल को यूट्यूब पर लाया जाए। 


तो आप उस स्किल के अनुसार दूसरों को सर्विस उपलब्ध करवा सकते हो, और अपनी हर एक सर्विस का अच्छा खासा पैसा चार्ज कर सकते हो। धीरे-धीरे आप अपनी एक कम्यूनिटी बना सकते हैं, और अपनी स्किल के द्वारा अच्छी कमाई कर सकते हो।


आज आपने जाना 


आज की इस पोस्ट के माध्यम से अपने जाना कि यूट्यूब पर सौ सब्स्क्राइबर होने पर क्या मिलता है? और आपने जाना की यूट्यूब पर किस तरीकों से पैसे कमाए जा सकते है। 


आशा करता हूं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी, और यदि आपके किसी भी प्रकार के सुझाव हो। 


तो आपको हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं। आप सभी का इस पोस्ट पर आने के लिए धन्यवाद


F&Q यूट्यूब पर 100 subscriber होने पर क्या मिलता है?


1. यूट्यूब से पैसे कमाने में कितना समय लगता है? 

यूट्यूब से पैसा कमाना इतना मुश्किल भी नहीं है, यदि आप निरंतर से काम करते हो। तो आप दो-तीन महीने के अंदर ही यूट्यूब से कमाई करने लग जाओगे। लेकिन यदि आप डेली काम नहीं करते हो। तो आपको कई समय भी लग सकता है।


2. क्या यूट्यूब हर महीने पैसे देता है?


जी हां, यूट्यूब अपने सब्सक्राइबर को हर महीने की 21 तारीख को पैसे देता है, जो की ऐडसेंस के द्वारा दिया जाता है और 5 से 8 दिनों के अंदर वह आपके बैंक अकाउंट में आ जाते हैं।


3. शॉर्ट वीडियो पर कितने पैसे मिलते हैं?


सब्सक्राइबर की रिपोर्ट के अनुसार यूट्यूब शॉर्ट्स पर अभी कम कमाई हो रही है, लेकिन यदि आप यूट्यूब शॉर्ट से ज्यादा कमाई करना चाहते हो। 


तो आप दूसरों के लिए शॉर्ट वीडियो बना सकते हो, कंपनियों के लिए वीडियो बना सकते हो, रेफर कर सकते हो और भी बहुत कुछ शॉर्ट वीडियो के माध्यम से आप कर सकते हो।


4. यूट्यूब पर चैनल मोनेटाइज कब होता है?


जब भी आपके यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा हो जाता है। तो आप अपने चैनल को मोनेटाइज के लिए भेजते हो। लेकिन याद रहे इस दौरान आपके चैनल पर किसी भी प्रकार की कॉपीराइट स्ट्राइक ना हो अन्यथा आपका चैनल मोनेटाइज नहीं हो पाएगा।


5. यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सर्च क्या किया जाता है?


रिपोर्ट की माने तो, यूट्यूब पर सबसे ज्यादा फिल्म के ट्रेलर, वेब सीरीज, कॉमेडी विडियो और सेलेब्रिटी के बारे में सर्च किया ज्यादा है।

Post a Comment