1 दिन में 2000 रूपए कैसे कमाए? इन 11 तरीकों से

क्या आप भी गूगल पर यही सर्च करते हो कि 1 दिन में 2000 रूपए कैसे कमाए? तो आप बिल्कुल सही जगह आए हो क्योंकि इस लेख के अंदर में आपको वो सभी तरीकों के बारे में बताऊंगा। जिससे कि आप दिन की भी अच्छी कमाई कर सकते हो। 

लेकिन आपको पहले यह बात पता होनी चाहिए कि आप एक दिन में 2000 रूपए की कमाई तो कर सकते हो। मगर उसके लिए आपको एक सही तरीके की तरफ बार बार कोशिश करनी होगी। 


1 दिन में 2000 रूपए कैसे कमाए? इन 11 तरीकों से
1 din me 2000 rupye kaise kamaye


उसी के साथ में इसमें आपको ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही तरीके के बारे में बताऊंगा। जिससे आपको भी कमाई करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना आए।

तो चलते है, आगे लेख की तरफ और जानते है, कमाई के कुछ तरीके , और में आपको पूरी जानकारी देने की भी कोशिश करूंगा।

1 दिन में 2000 रूपए कैसे कमाए? इन 11 तरीकों से 

यह सभी तरीके लोगो के द्वारा बताए गए है, इसी का इस्तेमाल करके कई लोग दिन का दो हजार या उससे अधिक की कमाई करते है। यदि आप भी इन तरीकों को अच्छे से करते है तो आप भी इसी तरह की कमाई कर सकते हैं।

Course को Sell करके

जी, आपने बिलकुल सही सुना है आप कोर्स को बेचकर दिन के हजारों रुपए कमा सकते हो लेकिन पहले आपको यह समझना पड़ेगा कि आप किस तरह के कोर्स को बेच सकते हो । में आपको कुछ कोर्सेज के Ideas बता देता हूं।

  • AI Content Course
  • Make Money Online Course 
  • Chat GPT Course 
  • Life Changing Course 
  • Affiliate Marketing Course 
  • Computer Course 
  • Facebook Ads Course

यह कुछ कोर्सेज है, लेकिन अब सवाल आता है कि कोर्स मिलेंगे कैसे और इससे हम पैसे कैसे कमाएंगे। तो इसके लिए आप दो काम कर सकते हो या तो आप किसी दूसरे से इन कोर्स को खरीद सकते हो या फिर आप खुद भी इन कोर्स को बन सकते हो।

इसके लिए आपको किसी एक टॉपिक के ऊपर विशेष ज्ञान होना चाहिए। फिर आप उसे एक PDF या eBook के रूप में बना सकते हो तथा आप इसे ऑनलाइन जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, टेलीग्राम और LinkedIn पर बेच सकते हो या फिर ऑफलाइन जैसे अपने फ्रेंड्स, रिलेटिव, स्टूडेंट इत्यादि को बेच सकते हो।

अगर आप एक कोर्स का प्राइस सौ रुपए भी रखते है तो आपको केवल बीस लोग चाहिए और आप दिन के 2000 रूपए कमा सकते है।

ऑनलाइन गेम खेलकर

आज के समय तो लोग ऑनलाइन गेम खेलकर दिन के 2000 रुपए कमा लेते है ऐसी कई सारी एप्लिकेशन है जोकि आपको गेम खेलने का ही पैसे देती है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि सभी एप में आपको गेम खेलने के पैसे मिलते हो।

तो में आपको रियल पैसे कमाने वाला ऐप के बारे में एक लिस्ट बताता हु जिससे आप सही एप में गेम को खेलकर असली का पैसा जीत सको।

  • Winzo App
  • Zupee App
  • Big Cash App
  • MPL App 
  • Rush App 

इनके अलावा भी कई सारे ऐसी Gaming Earning App है जिससे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हो इसके लिए आपको और ज्यादा खोज करनी होगी।

Affiliate Marketing करके 

यह एक ऐसा ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका है जोकि आने वाले समय में और भी ज्यादा ग्रो होने वाला है। इसमें आपको किसी एक प्रोडक्ट को चुनना होता है और इसे बेचना होता है।

उसके बदले में एफिलिएट कम्पनियां जैसे Amazon, ClickBank, Digistore24 आपको उस प्रोडक्ट का कमीशन देती है।

इसके लिए आपको सबसे पहले इन वेबसाइट पर अपना एसोसिएट अकाउंट बनाना होगा और फिर आप चुन सकते है कि आपको किस प्रोडक्ट को प्रमोट करना है। यहा आपको ऐसे भी प्रोडक्ट मिल जायेंगे। जो आपको काफी ज्यादा कमीशन देते है।

Content Create करके

यदि आप सोशल मीडिया पर कंटेंट बना सकते हो, तो आप अपने कंटेंट को मॉनिटाइज भी कर सकते हो यानी कि आप उससे पैसे भी कमा सकते हो। इसके लिए आप YouTube, Facebook, Instagram, Quora इत्यादि का इस्तेमाल करके कंटेंट बना सकते है।

लेकिन यह Content होता क्या है? तो चलिए इसे आसान भाषा में समझते है, मान लीजिए कि आप एक टीचर है और आपको अपने स्टूडेंट्स के लिए Maths के नोट्स बनाने है। तो ऐसे में आप उसके लिए एक पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे और फिर स्टेप बाई स्टेप अपने स्टूडेंट्स को बताएंगे।

Content क्रिएट करना कोई आसान प्रक्रिया नहीं है, इसके लिए आपको कई तरह की रिसर्च करनी होती है।

यदि आप एक अच्छे कंटेंट क्रिएटर बन जाते हो। तो आप आसानी से दिन के हजारों से लाखों रूपये कम सकते हो।

वीडियो एडिटिंग करके

अगर आपको थोड़ी बहुत वीडियो को एडिट करना आता है तो आप इसकी मदद से अच्छी कमाई कर सकते है, इसके लिए आपको पहले यूट्यूब से वीडियो एडिटिंग का Basic to Advance कर लेना है।

जिसमें आपका ज्यादा समय नहीं लगेगा फिर आपको सोशल मीडिया पर ऐसे लोगों को ढूंढना है जो कि अपनी वीडियो की ठीक ठाक एडिट कर रहे हो।

तो आपको उन्हीं की वीडियो की एक शानदार एडिटिंग करके देनी है। यदि उसे आपका काम पसंद आ जाएगा। तो आप उससे पेसो को बात कर सकते हो।

लेकिन याद रहे कि यह काम इतना भी आसान नहीं है मगर आप इसमें निरंतरता से काम करते हो तो आप दिन के दो हजार से भी अधिक की कमाई कर सकते है।

डीमैट अकाउंट खोलकर

आपको ऐसे कई लोग मिल जायेंगे जोकि आपने पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते है, लेकिन उन्होंने अपना डीमैट अकाउंट नहीं खोल रखा है। तो आपको इसका फायदा उठाना चाहिए।

अभी के समय कई सारी ब्रोकरेज एप जैसे Angel One, Zerodha, Groww, Upstox इत्यादि यह आपको दूसरे का डीमैट अकाउंट ओपन करने के पैसा देता है, तो चलिए जानते है कि इस तरीके से पैसे कैसे कमाए जाते है।

सबसे पहले आपको ऐसे लोगों की खोज करनी होगी जो अपना डीमैट अकाउंट खोलना चाहते हो, फिर आपको अपना रेफरल लिंक से दूसरों के डीमैट अकाउंट खोलने होगे। 

जिससे आपको उसके बदले में रेफरल कमीशन मिलता है। यहां तक की आपको इन एप्लीकेशन में ₹500 से ₹1000 तक का कमीशन मिलता है, वह भी सिर्फ एक को रेफर करके , यानी के यदि आप चार लोगों का भी डिमैट अकाउंट खोल देते हो। 

तो आप दिन के ₹2000 तक कमा पाओगे, और यह कमाई आप पर निर्भर करती है कि आप कितना काम करते हो। यह काम आप ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हो।

Facebook Ads Run करके 

फेसबुक एड्स एक ऐसी प्रकार की स्किल है। जिसे कोई भी कुछ ही समय में सीख सकता है, और इससे दिन के हजारों रुपए भी कमा सकता है, इसके लिए आपको सबसे पहले फेसबुक एड्स के सभी कंसेप्ट को समझना होगा। 

यह सभी कर लेने के बाद आपको अपने आसपास ऐसे बिजनेस को ढूंढना होगा। जोकि अपनी एडवर्टाइजमेंट करना चाहती हो। तो आप उनके लिए एडवर्टाइजमेंट बना सकते हो।

और उनके बदले में आप उनसे अच्छी पैसे भी चार्ज कर सकते हो। धीरे-धीरे आप अपने इस काम को आगे भी बढ़ा सकते हो और अपनी खुद की एक टीम भी बना सकते हो। जिससे आप और अधिक कमाई कर सको।

इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेज करके

अगर आपको इंस्टाग्राम चलाना आता है, और इंस्टाग्राम को अच्छी तरीके से मैनेज करना आता है। तो आप इस तरीके से भी अच्छे से पैसे कमा सकते हो। 

इसके लिए आपको ऐसे लोगों का इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेज करना होगा। जो की आपको पैसा देने के लिए तैयार हो सके। जैसे की होटल, रेस्टोरेंट्स, होम डेकोरेटर, बेकरीज इत्यादि इंस्टाग्राम अकाउंट होते हैं। 

जो अपने अकाउंट को अच्छी तरह से मैनेज नहीं कर पाते हैं तो आप इनसे कांटेक्ट करके उनके इंस्टाग्राम मैनेजर बन सकते हो और और इनसे अच्छे पैसे भी चार्ज कर सकते हो।

Refer and Earn ऐप से 

आजकल काफी सारे ऑनलाइन अर्निंग एप्स आ चुके हैं जो कि आपको हर रेफर का सौ से हजार रूपए तक देते हैं ऐसे में आप इन अर्निंग एप्स को रेफर करके यहां से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो। 

आप रेफर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हो या फिर आप ऑफलाइन अपने दोस्तों को ही इसे रेफर करके दिन के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो। अगर आप दिन के एक भी रेफर करते हो तो आप आसानी से ₹2000 कमा सकती हो।

LOGO Design करके

यदि आप LOGO डिजाइन करके दिन के अच्छे पैसे कमाना चाहते हो तो आपको सबसे पहले LOGO डिजाइन के बारे में पूरी नॉलेज देनी पड़ेगी। इसके बाद आपको अपने प्रोजेक्ट को दूसरों के साथ शेयर करना होगा और अपनी क्लाइंट को ढूंढना होगा। 

जब आप एक क्लाइंट के साथ डेली प्रोजेक्ट करते हो। तो आप एक LOGO का दो हजार या फिर उससे ज्यादा रूपए भी चार्ज कर सकते हो इस तरह आप बिना मेहनत किए तथा घर बैठे-बैठे अच्छे पैसे कमा सकते हो।

Trading करके 

आज के समय हर भारतीय अपनी इनकम का कुछ प्रतिशत शेयर मार्केट या फिर ट्रेडिंग में लगता है। जिससे वह अपना प्रॉफिट कमा पता है ऐसे में यदि आप भी एक ऐसे व्यक्ति हो जो कि अपनी सैलरी का कुछ प्रतिशत ट्रेडिंग में इन्वेस्ट करना चाहते हो। तो आप बिल्कुल इस तरह से भी दिन के अच्छे पैसे कमा सकते हो। 

परंतु ध्यान रहे इसके लिए आपको स्टॉक मार्केट का संपूर्ण ज्ञान होना आवश्यक है। यदि आप स्टॉक मार्केट के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं तो इस तरीके को आप इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

आज आपने जाना

तो आज हमने जाना की एक दिन में ₹2000 कैसे कमाए? में आशा करता हु कि आपको इस ब्लॉग से काफी जानकारी मिली होगी और यदि आप और भी तरीके से पैसा कमाना चाहते हैं। तो आप हमारे अन्य लेख को भी देख सकते हैं इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद

Post a Comment

और नया पुराने