हर व्यक्ति के पास प्रतिदिन का 1.5 या 2GB नेट हमेशा रहता है। लेकिन वह अपने नेट का पूरा उपयोग नहीं कर पाते हैं। लेकिन यदि आप इसी नेट के उपयोग से पैसे कमाना चाहते हैं। तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े इस पोस्ट के जरिए मैं आपको बताऊंगा की आप Honeygain से पैसे कैसे कमाए? ताकि आप अपने घर खर्च आसानी से निकाल सके।
वैसे तो Honeygain App को काफी लोग जानते हैं और यह बहुत पॉपुलर ऐप है इस ऐप के जरिए लोग काफी अच्छा पैसा कमा लेते हैं। वह भी कि बिना किसी टास्क को पूरा करके, और ऐसे में यदि आप ऐसी कमाई वाली ऐप को ढूंढ रहे हैं। जिसमें आपको ज्यादा कुछ करना ना पड़े और आसानी से पैसे कमा सके। तो इसे अंत तक पढ़े, तो बिना किसी देरी के लेख लिखना शुरू करते हैं।
Honeygain App क्या हैं? ( रियल या फेक )
यदि आप किसी भी एप में अर्निंग करना चाहते हो तो सबसे पहले उसकी हिस्ट्री जान लेना बहुत जरूरी है और यदि Honeygain App की बात की जाए तो यह एकदम रियल ऐप है क्योंकि अगर आप इसके रिव्यूज को देखेंगे तो ज्यादातर लोगों ने इसको 4+ की रेटिंग दी है इससे यह पता चलता है। कि यह ऐप एकदम जेनुइन है और यूट्यूब पर काफी वीडियो है जिससे कि आप यह पता लगा सकते हैं कि यह ऐप जेनुइन है या नहीं।
Honeygain App को कैसे Download करे।
यह ऐप आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगी परंतु घबरा नहीं इस पोस्ट की बिंदुओं को पढ़ने के बाद आप Honeygain App को आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे।
- सबसे पहले यदि आप मोबाइल use कर रहे हैं तो अपने मोबाइल पर किसी भी प्रकार का एक ब्राउज़र ओपन कर ले।
- उसके बाद सर्च बॉक्स पर क्लिक करके टाइप करे Honeygain App
- जैसे ही आप यह सर्च करते हैं तो पहले नंबर पर ही आपको Honeygain.com वाली साइट मिल जाएगी। उस पर क्लिक करके साइट को ओपन कर ले
- जैसे ही आप साइट को ओपन कर लेते हैं। तो आपके सामने ऑप्शन आता है Download for Android तो आपको उस पर क्लिक कर लेना है।
इस प्रकार हनी गेम ऐप आपके फोन में डाउनलोड होने लगेगा फिर आपको उसे इंस्टॉल कर लेना है।
यह भी पढ़ें – Navi ऐप से पैसे कैसे कमाए?
Honeygain App पर अकाउंट कैसे बनाएं।
अगर आपको अपने Data को बेचकर पैसे कमाने हैं यानी की Honeygain के जरिए पैसे कमाने हैं तो आपको सबसे पहले Honeygain App पर अकाउंट कैसे बनाएं यह जान लेना चाहिए तो इसके लिए आप इन बिंदुओं को देखें।
- डाउनलोड की गई ऐप को सबसे पहले ओपन करें।
- ओपन कर लेने के बाद आपको नीचे की साइड में I Agree बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक नया पेज आएगा। जहां पर आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे आपको Skip Introduction पर क्लिक करना होगा।
- यह सभी करने के बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा। जहां पर आपको अपनी इंटरनेट की परमिशन देनी होगी इसके लिए आपको yes पर क्लिक करके Done पर क्लिक करना होगा।
- Done पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा। जहां पर आपको अपनी कोई भी एक जीमेल और एक पासवर्ड डालना होगा और उसके बाद साइन अप पर क्लिक करना होगा।
- यह कर लेने के बाद आपकी जीमेल पर एक वन टाइम पासवर्ड आएगा। जिसे आपको बॉक्स में लिखकर सबमिट कर देना है
- यह सभी कर लेने के बाद आप Honeygain App में लॉगिन हो जाओगे। और आपका Honeygain App पर अकाउंट बन जाएगा।
Honeygain से पैसे कैसे कमाए? कमाई $3 फ्री में
जैसा कि मैंने आपके ऊपर बता दिया है कि इस ऐप के जरिए आप अपने बचे हुए डेटा का यूज करके यहां से पैसे कमा सकते हो। यानी के दिन भर में आपका जितना डेटा यूज होता है और जो बाकी का डेटा बच जाता है उसी का यूज करके आप यहां से पैसे कमा पाओगे।
अपने डेटा को बेचकर
इस Data Bechne Wale App में जैसे ही आप साइन अप कर लेते हो और सभी परमिशन Allow कर लेते हो। तो आपको अब इस ऐप में ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि यह आपके बचे हुए डेटा को इकट्ठा करता रहता है। और उसे पॉइंट्स में बदलता रहता है और जब आपके $20 कंप्लीट हो जाते हैं। तब आप इस ऐप के जरिए अपने कमाए हुए पैसे को निकालने के लिए Request भेज सकते हैं। इस तरह है डाटा बेचकर आप Honeygain से पैसे आसानी से कमा सकते हैं।
रेफर करके
शायद आपको पता नहीं है। परंतु आप Honeygain में दूसरों को रेफर करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। क्योंकि इस ऐप में आपको Par Refer $5 मिलते हैं। जो कि भारत में करीब ₹400 होते हैं ऐसे में आप काफी लोगों को रेफर कर सकते हैं। और दिन के काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं
रेफर करने के लिए आपको नीचे एक ऑप्शन मिल जाएगा। जैसे आप रेफर करते हैं। तो आपको अपनी लिंक मिल जाएगी। उसे आप अपने सोशल मीडिया या अन्य प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते हैं।
FAQ – Honeygain से पैसे कैसे कमाए?
क्या हनीगैन असली पैसे देती है?
जी, हा आपने सही सुना है इस एप में आप असली पैसा कमा सकते है जिसे आप Paypal के द्वारा निकल सकते है।
हनीगैन में कमाई करने में कितना समय लगता है?
यह आपकी, एप को इस्तेमाल करने पर निर्भर करेगा। जितना आप अपने मोबाइल को यूज़ करोगे उतना ही आपकी कमाई होगी।
क्या हनीगैन ऐप सुरक्षित है?
यह ऐप एकदम सुरक्षित है इस ऐप में आप अच्छी कमाई कर सकते हो।
लेख का सार
तो इस पोस्ट के जरीए मैंने आपको बताया की Honeygain ऐप क्या है? Honeygain से कमाई कैसे करें और बहुत कुछ, यदि आपको हमारी इस पोस्ट से कुछ भी सीखने को मिला हो तो हमे कमेंट करके बताए और हमारी पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद !