Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Glowroad से पैसे कैसे कमाए – 2025 में बेहतर तरीका

यदि आप भी यह सोचकर यहां आए हो कि Glowroad Se Paise Kaise Kamaye तो यह पोस्ट आप ही के लिए है क्योंकि इस पोस्ट में मैं आपको Glowroad क्या है?, Glowroad से पैसे कैसे कमाए जाते हैं। इन सभी की जानकारी विस्तार से दूंगा तो लेख को पूरा पढ़िएगा।

सामान्य भाषा में कहे तो Glowroad एक ई-कॉमर्स कंपनी है। जहां पर लोग सामान को खरीदने आते हैं। ऐसे में आप इस ऐप में अपना एक स्टोर बनाकर अपनी एक दुकान चला सकते हैं। 

जब भी कोई लोग आपकी दुकान से सामान खरीदेगा तो आपको उसके बदले में कुछ कमिशन मिलेगा।

तो बिना देरी के आज की यह पोस्ट को लिखना शुरू करते है।

ग्लोरोड क्या है? What is Glowroad?

रोड एक प्रकार का ईकॉमर्स या रीसेलिंग एप है। जो कि अमेजॉन के द्वारा निर्मित की गई है यही नहीं इस एप की मदद से आप अपनी खुद की एक दुकान खोल सकते है। 

और उसमे अपने प्रॉडक्ट को जोड़ सकते हो और वो भी बिलकुल फ्री में, और यहां तक की आप किसी भी प्रोडक्ट को उसकी उचित कीमत से अधिक में बेचकर अपना मुनाफा निकाल सकते हो।

Glowroad ऐप डाउनलोड कैसे करे।

इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप सीधे playstore में जाकर glowroad मिल सर्च करके डाउनलोड कर सकते है वैसे मैने आपको इस ऐप का लिंक नीचे दे दिया है इससे आप इसे डाउनलोड कर सकते है।

Glowroad में Signup कैसे करे

ग्लोरोड पर Signup करना बहुत आसान है। आप नीचे दिए हुआ इन स्टेप को फॉलो करके इसमें साइनअप कर सकते है।

  • ग्लोरोड ऐप डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन करे।
  • फिर ऐप में आपको अपनी भाषा चुननी होगी। यदि आपको ऐप की भाषा हिंदी करनी है। तो आपको “हिंदी भाषा चुने” पर क्लिक करना होगा या फिर एप की भाषा इंग्लिश करनी है
  • तो आपको Continue in English पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप ग्लोरोड पर साइनअप कर लेते हो। तो आपको एक स्क्रैच कार्ड मिलता है। 
  • जो कि आपको अर्निंग ऑप्शन पर मिल जाएगा जैसे ही आप उसे स्क्रेच करते हो तो आपको ₹10 से लेकर ₹100 के बीच में कोई भी अमाउंट मिल सकता है। 
  • जिसे कि आप बाद में निकाल भी सकते हो। और जब मैने साइनअप किया तो मुझे 39 रुपए मिले।

ग्लोरोड में Bank Account कैसे जोड़े।

Glowroad मे एकाउंट को जोड़ना जरूरी है क्योंकि जब आप इस एप से कमाई करोगे। तो उसे आप अपने अकाउंट में ले पाओगे। इसके लिए आप नीचे के स्टेप को पढ़ें।

  • पहले आपको एप को ओपन कर लेना होगा उसके बाद आपको My Account पर क्लिक करना होगा।
  • My Account पर क्लिक करने के बाद आपको Bank Details पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आप अपने अकाउंट की जानकारी इस एप में दे सकते हो। इस तरह आपका अकाउंट एप में जुड़ जायेगा।

ग्लोरोड पर Online दुकान कैसे खोले।

ग्लोरोड आपको यह सुविधा देता है कि आल खुद की एक ऑनलाइन दुकान खोल सकते हो यदि आपको भी एक ऑनलाइन शॉप खोलनी है तो आप इन स्टेप को देख सकते हो। 

  1. स्टेप : इसके लिए आपको सबसे पहले ग्लोरोड को ओपन करना होगा।
  2. स्टेप : उसके बाद Shop वाले आइकन पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप शॉप वाले आइकन पर क्लिक करते हो उसके बाद आपके सामने Create Online Shop का ऑप्शन आएगा।
  3. स्टेप : उसे पर आपको क्लिक करना है फिर जब आप उसे पर क्लिक कर देते हो।
  4. स्टेप : तो आपको दुकान का नाम लिखना होगा जैसे कि उदाहरण के लिए Deepak Creation
  5. स्टेप : अपनी दुकान का नाम लिखने के बाद ऑनलाइन शॉप पर क्लिक कर देना है।
  6. स्टेप : इसके बाद आपकी एक ऑनलाइन दुकान बनकर तैयार हो जाएगी। अपनी दुकान को देखने के लिए Visit Shop पर क्लिक करें।
  7. स्टेप : आपको अपनी दुकान दिख जाएगी अब जो भी आपकी दुकान से सामान खरीदेगा तो आपको इसके बदले में कुछ कमीशन मिलेगा।

ग्लोरोड के Product कैसे बेचे।

आपकी दुकान अभी नई-नई है। इसीलिए आपकी दुकान पर कोई ग्राहक, ऑनलाइन शॉपिंग करने नहीं आएगा।

आपको अपनी दुकान को अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रमोट करना होगा। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके ऑनलाइन दुकान के पेज पर आ सके। और वहां से शॉपिंग कर सके।

इसके लिए आपको अपनी शॉप के नाम से सभी सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट बना लेने हैं। 

यह सभी कर लेने के बाद आपको डेली अपने प्रोडक्ट की पोस्ट करती रहनी है। जिससे कि आपके प्रोडक्ट की प्रमोशन हो सके। और आपकी प्रोडक्ट बिक सके।

यह भी पढ़ें – Jar App से कैसे कैसे कमाए?
यह भी पढ़ें – CashKaro App से पैसे कैसे कमाए? 
यह भी पढ़ें – Count & Earn App से पैसे कैसे कमाएं? 
यह भी पढ़ें – Content Writing से पैसे कैसे कमाएं?
यह भी पढ़ें – Cash Daddy App से कमाओ पैसे।
यह भी पढ़ें – बिना मेहनत के पैसे कैसे कमाए?

Glowroad से पैसे कैसे कमाए – 2025 में बेहतर तरीका

अगर आप एक स्टूडेंट हैं तो आप ग्लोरोड से आसानी से पैसे कमा सकते हैं और अपनी छोटे-मोटे खर्चों को आसानी से निकाल सकते हैं। तो चलिए मैं आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश करता हूं

प्रोडक्ट को उसकी प्राइस से ज्यादा बेचकर

अगर आप ग्लोरोड का इस्तेमाल शॉपिंग करने के लिए करते हैं। तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका है। पैसे कमाने के लिए, क्योंकि यदि आप किसी दूसरे को शॉपिंग कराते हो। तो आप उसे Product की Price को बड़ा सकते हो। और अपना कमीशन निकाल सकते हो।

  • इसके लिए आपको ग्लोरोड पर जाना होगा उसके बाद जो भी आपको प्रॉडक्ट खरीदना है।
  • उसे पर क्लिक करना होगा उसके बाद Buy Now पर क्लिक करना होगा जिसे आप Buy Now पर क्लिक करते हो।
  • तो आपके सामने एक ऑप्शन आता है कि क्या आप इसमें अपना मार्जिन एड करना चाहते हो।
  • तो आपको उस पर क्लिक करना होगा और फिर आप उस प्रोडक्ट को ज्यादा में बीच कर अपना कमीशन निकाल सकते हो।

अपनी Online दुकान से

आप अपनी ऑनलाइन दुकान के जरिए प्रोडक्ट को बेचकर वहां से पैसे कमा सकते हो। इसके लिए मैं आपके ऊपर ऑनलाइन शॉपिंग की दुकान कैसे खोले, वह बताया है।

वह सभी कर लेने के बाद आपको अपनी प्रोडक्ट को व्हाट्सएप ग्रुप या अन्य सोशल मीडिया पर भेजना होगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके ऑनलाइन दुकान पर आ सके और प्रोडक्ट को खरीद सकें। जब भी आपकी दुकान से कोई भी व्यक्ति प्रॉडक्ट खरीदना है।

तो उसके बदले में आपको कुछ कमीशन मिलता है। इस तरह आप अपनी ऑनलाइन दुकान के जरिए पैसे कमा सकते हो बिना एक भी रुपया लगाए।

FAQ – Glowroad से पैसे कैसे कमाए

ग्लो रोड कैसे काम करता है?

इसमें आप किसी भी प्रोडक्ट को रिसेल करके इससे पैसे कमा सकते है यह इस तरह काम करता है।

ग्लोरोड असली है या नकली?

यह एक आसानी ऐप है जिसे कि अमेजन के द्वारा विकसित किया गया है।

ग्लोरोड से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?

आप ग्लोरोड के इस्तेमाल से निम्न तरीकों से कमाई कर सकते है जैसे कि प्रोडक्ट को बेच कर, रेफर से और online दुकान बनाकर।

लेख का सार 

आज के इस लेख में मैंने आपको बताया कि आप ग्लोरोड से किस तरह से पैसे कमा सकते हो यदि आपके कोई भी विचार है तो मुझे कमेंट कर सकते हैं और अन्य लेख करने के लिए आप हमारे अन्य लेख को भी पढ़ सकते हैं।

Tushar Writer

I'm Tushar and welcome to my blog . i'm Write a post around Online Earning, Earning App review And Make Money at home. Check For in details...

Leave a Comment