Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

₹1000 रोज कैसे कमाए? जाने 10 रास्ते जो 100% काम के है।

जिस तरह आज कई सारे पैसे कमाने के ऑप्शन मौजूद है जिससे लोग पैसे कमा रहे है और अपने खर्चे निकाल रहे है।

तो ऐसे में इस लेख से हम आपको बताएंगे कि ₹1000 रोज कैसे कमाए? और आपको ऐसे 10 या उससे ज्यादा तरीकों के बारे में बताने वाले है। जिससे आप कुछ ही समय में अपनी कमाई की शुरुआत कर सकते है।

यहां पर हम आपको ऐसे तरीकों के बारे में विस्तार से बताएंगे जिससे कि आपको किसी भी तरीके को अपनाने में मुश्किल न हो सके।

तो चलिए अब जानते है कि रोज के हजारों रुपए कैसे कमाए वो भी बिना किसी निवेश के बदले।

Table of Contents

₹1000 रोज कैसे कमाए? जाने 10 रास्ते जो 100% काम के है।

हमने आपको नीचे ऐसे बेहतर 20 तरीके या रास्ते बताए है जिनमें से यदि आप 2 या 3 तरीकों पर भी काम करने लग जाए हो तो आप रोजाना के ₹1000 या उससे ज्यादा की भी कमाई कर सकते है।

ऑनलाइन ट्यूटर बनकर

यदि आपको पता नहीं है तो हम आपको बता दे की एक ऑनलाइन टीचर, ऑफलाइन टीचर से ज्यादा की कमाई करता है ऐसे में ऑनलाइन पढ़कर आप भी आसानी से ₹1000 की कमाई कर सकते हैं अब जानते की आप ऑनलाइन पढ़कर कैसे कमा सकते है।

आप किस विषय को पढ़ने में सक्षम है – सबसे पहले यह तय कर ले कि आप किस विषय को पढ़ने में सक्षम है जैसे हिंदी, इंग्लिश, मैथ्स, साइंस, कोडिंग लैंगुएज, ग्राफिक डिजाइनिंग इत्यादि। आप उसी विषय का चयन करें जिसमें पढ़ने की आपकी रुचि हो।

ट्यूटरिंग प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर करें – आज के से में पैसे कई सारे प्लेटफॉर्म है जहा से आप ऑनलाइन तरीके से बच्चों पढ़ा सकते है। जैसे Vedantu , Chegg, Preply , Unacademy, Superprof इत्यादि इन सभी प्लेटफॉर्म पर आप as a teacher बच्चों को पढ़ा सकते हो। और आप प्रति क्लास के और प्रति घंटे अपनी फीस ले सकते है।

Freelance Writer बनकर

यदि आपको सभी टॉपिक पर लिखना पसंद है तो आप राइटिंग करके पैसे कमा सकते है इसमें आप ब्लॉग लिखकर, आर्टिकल लिखकर और किसी टॉपिक पर स्क्रिप्ट लिख कर ₹1000 रोज के कमा सकते है।

किस तरह शुरू करे Freelance Writing

इसके लिए हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप गाइड दिया है जिसे आप ध्यान से पढ़ें।

  • सबसे पहले अपना खुद का एक Potfolio बना कर रख ले। जिसमें की आपके सारे प्रोजेक्ट को अटैच कर ले।
  • फिर आप Freelancing प्लेटफॉर्म जैसे Fiverr, Upwork, Freelancer, LinkedIn पर अपना फ्री अकाउंट बना ले।
  • अब अपने काम के अनुसार प्राइसिंग सेट कर ले। आप आसानी से 1000 word के आर्टिकल का ₹800 से ₹1500 तक ले सकते है।

शुरुआत में हो सकता की आपके पास client ना आए परन्तु यदि आप धैर्य रखते है तो आप हजारों रुपए भी रोज के कमा सकते है।

Instagram पर reel बनके

सभी लोग Instagram पर reels बनाकर पैसे कमा रहे हैं परंतु आप अभी तक सोच ही रहे है कि में “इंस्टाग्राम से कमाई कैसे करूं” तो चिंता मत करो हम आपको बताते है।

वैसे तो इंस्टाग्राम आपको डायरेक्ट कोई ऑप्शन नहीं देता है पैसे कमाने का लेकिन आप इनडायरेक्ट तरीके से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो चलिए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं।

अपनी एक कैटेगरी को चुने

इंस्टाग्राम पर reels बनाने से पहले ही आपको यह पता होना चाहिए कि आपको किस तरह की reels बनानी चाहिए जो कि आगे चलकर पैसे कमा कर दे सकते।

हमने कुछ ऐसी कैटेगरी को आपके लिए चुना है जोकि आपके लिए profiable साबित हो सकती है। Motivational Reels, Fitness Reels, etc.

डेली Reels अपलोड करें।

यदि आपको इंस्टाग्राम पर reels बनाकर कमाई करनी है तो आपको सबसे पहले डेली इंस्टाग्राम पर reels डालनी होगी जिससे कि आपके पेज पर ज्यादा से ज्यादा लाइक, शेयर फॉलोअर बढ़ सके। और आपकी reels viral हो सके।

किस तरह से कमाए

जब आपके इंस्टाग्राम पर reels viral होना शुरू हो जाए तो आप इससे कई तरीकों से कमाई कर सकते हो जैसे कि स्पॉन्सरशिप के जरिए, दूसरों की reels प्रमोट करके, स्टोरी प्रमोशन करके और इंस्टाग्राम अकाउंट को बेचकर भी आप इससे डेली के ₹1000 तो आसानी से कमा सकते हो।

YouTube पर शॉर्ट अपलोड करके

यूट्यूब पर शॉर्ट्स अपलोड करना एक बेहतर तरीका है जिससे आप यूट्यूब पर ग्रो हो सकते हो क्योंकि ज़्यादातर यूट्यूब अपने शॉर्ट्स फीचर को ज्यादा प्रमोट करना है और आप भी इसी का फायद उठा सकते है और यूट्यूब शॉर्ट्स से घर बैठे रोजाना के हजारों रुपए कमा सकते है। तो चलिए डिटेल में जानते है।

यूट्यूब शॉर्ट्स चैनल बनाने के लिए टॉपिक चुने

यूट्यूब पर कई सारे टॉपिक है जिसमें की आप चैनल बना सकते हैं आपको ऐसे चैनल को बनाने की कोशिश करनी है जिसमें की ज्यादा से ज्यादा व्यूज आते हो जैसे कि

  • Fact Channel
  • Cooking Channel
  • Quiz Channel
  • Comady Channel
  • Education Channel

इत्यादि इन सभी पर तेजी से व्यूज आते है क्योंकि यह एंजेजिंग टॉपिक है।

डेली शॉर्ट्स अपलोड करें

यूट्यूब पर भी आप यदि लगातार सही तरीके से काम करते है रोज शॉर्ट्स डालते है तो आपके भी चैनल में ग्रोथ देखने को मिल सकती है।

रोजाना अपनी एडिटिंग को निखरे और बेस्ट क्वालिटी में शॉर्ट्स बनाए और आप देखेंगे कि आपके कुछ ही दिनों में सब्सक्राइबर बढ़ने लगेंगे।

यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कैसे मिलेगे

इसके लिए आपको यूट्यूब शॉर्ट्स को मॉनिटाइज करना होगा इसके लिए आपको 1000 सब्सक्राइबर और यूट्यूब शॉर्ट्स पर 10 लाख शॉर्ट्स व्यूज लाने होगे जिससे कि आप अपने वीडियो एड्स चलकर कमाई कर सकते हो।

Canva templates को बेचकर

आज की इस डिजिटल दुनिया में Canva Templates को बेचकर पैसे कमा एक बेहतर तरीका है जिससे आप कमाई कर सकते है अगर canva की बात करे तो यह एक प्रसिद्ध टूल है जो कि डिजाइनिंग के लिए उपयोग होता है।

इससे आप Instagram की post, Pinterest के pins, youtube के thumbnails, pPT, resume, business card, logo , wedding Card और भी कई सारे डिजाइनिंग बना सकते है।

इन डिजाइन को आप टेम्पलेट के रूप में etsy, creative market , gumroad, payhip और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बेच सकते है।

यह भी पढ़े – Canva से कमाई कैसे करें।

Canva Templates कैसे बनाए

इसके लिए आपको पहले Canva को सीखना होगा जिसे कि आराम से कुछ ही दिनों में सिख सकते हो उसके बाद आपको इसमें अच्छे अच्छे डिजाइन बनाने है और उन templates की लिंक को कॉपी कर लेना जिससे कोई भी उस template में खुद के हिसाब से बदलाव कर सके।

यदि आप एक टेम्पलेट को ₹200 में बेचते हो तो आप केवल रोज के पांच टेम्पलेट बेचकर ₹1000 की कमाई कर सकते है।

Digital Product सेल करके

Digital product यानी के एक ऐसा प्रोडक्ट जिसमें वैल्यूएबल इन्फोर्मेशन दी हुई हो और जो फिजिकल न हो। डिजिटल प्रोडक्ट में eBook, excle गाइड, reels bundle, stock photos, online course, Templates, website themes, worksheet, social media Content pack इत्यादि शामिल होते है। इसे आप आसानी से सोशल मीडिया और अपनी खुद की वेबसाइट पर बेच सकते है।

डिजिटल प्रोडक्ट कैसे बनाए

डिजिटल प्रोडक्ट बनाने के लिए आपको कुछ बेसिक डिजाइनिंग टूल को सीखना होगा। यदि आप एक बार digital Product बना लेते है तो आप उसे सभी को बेच सकते हैं।

डिजिटल प्रोडक्ट की प्राइसिंग कैसे रखें।

आप प्राइस को ₹200 से ₹3000 तक रख सकते हैं यह आपके प्रोडक्ट पर डिपेंड करता हैं जितनी ज्यादा वैल्यू वाला कोर्स होगा उसके हिसाब से आप अपने प्रोडक्ट की प्राइसिंग को सेट कर सकते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग से हजारों कमाए

Affiliate Marketing एक ऐसा मॉडल हैं जिसके जरिए आप रोज के ₹1000 की कमाई कर सकते हैं इसमें आप कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं और उसके बदले में आपको हर प्रोडक्ट पर कमीशन मिलता है।

सबसे पहले आपको ऐसे प्रोडक्ट को ढूंढना होगा जिसकी डिमांड ज्यादा हो जैसे कि गर्मियों में mini cooler की डिमांड ज्यादा होती है।

फिर आप ऐसे affiliate program को ज्वाइन करें जिसमें की आपको ज्यादा से ज्यादा कमीशन मिल सके ऐसे कई सारे program है जैसे

  • Amazon
  • Flipkart
  • Meesho
  • Clickbank
  • Digistore24

इसके बाद आप एफिलिएट प्रोडक्ट की वीडियो बनाकर Instagram, Facebook पर डाल सकते है और affiliate लिंक को बायो में से सकते है या फिर आप Pinterest पर pins भी बना सकते है और इससे बिना किसी इनवेस्टमेंट के पैसे कमा सकत हैं।

यह भी पढ़े – Affiliate Marketing क्या है? इससे कैसे कमाई करें।

Blogging से हजारों कमाए

यदि आपको लिखना पसंद है तो आप अपनी इस कला को ब्लॉगिंग के रूप में लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं और इससे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

इस स्किल को आप गूगल ऐडसेंस के द्वारा मोनेटाइज कर सकते हैं और रोज के ₹1000 या फिर उससे अधिक आसानी से कमा सकते हैं।

इसके लिए आपको सबसे पहले एक ब्लॉग बनाना होगा जिसे कि आप ब्लॉगर या वर्डप्रेस पर आसानी से बना सकते हैं। इसके बाद आपको किसी एक टॉपिक पर लगातार आर्टिकल लिखते होंगे और पूरी रिसर्च के साथ उन्हें पब्लिश करना होगा।

जैसे-जैसे आपकी ब्लॉग पर विजिटर आने लगेंगे तो आप उन्हें गूगल एडसेंस से मोनेटाइज कर सकते हैं या फिर अपना affiliate लिंक और किसी प्रकार का डिजिटल प्रोडक्ट भी सेल करके भी कमाई कर सकते हैं।

फोटोग्राफ को बेचकर

यदि आपके पास एक बढ़िया कैमरा है और आपको फोटोग्राफी करना पसंद है तो आप अपनी इन फोटोग्राफ को बेचकर इससे पैसे कमा सकते हो सुनने में यह मुश्किल लगता है लेकिन इतना मुश्किल नहीं है।

चलिए जानते हैं कैसे। इन फोटोस को आप Shutterstock, Adobe Stock, iStock, Alamy, Dreamstime पर सेल करके इन प्लेटफार्म से अच्छा खासा कमीशन ले सकते हो या फिर आप अपनी खुद की एक वेबसाइट बना सकते हो।

जहां पर आप अपने इन फोटोस को सेल करके इससे कमाई कर सकते हो फोटोस को सेल करने के लिए आप सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हो जहां आप हर सेल के ₹200 से ₹300 ले सकते है।

Graphic Designing की सर्विस दे कर

Graphic designing आज के समय एक high demand की स्किल है जिससे कि आप हजारों और लाखों की कमाई कर सकते हैं।

और अगर आप भी ग्राफिक डिजाइनिंग से पैसे कमाना चाहते हैं। तो आपको सबसे पहले अपने potfolio बनाना होगा जिसे कि आप Behance, Dribbble, या Google Drive इन प्लेटफार्म से बना सकते हैं।

फिर आप सोशल मीडिया के द्वारा क्लाइंट को ढूंढ सकते हैं उन्हें अपने पोर्टफोलियो शेयर करके उनसे काम लेकर उन्हें सर्विस दे सकते है। इस तरह से अगर आप डेली के दो या तीन क्लाइंट भी पकड़ लेते हैं तो आप रोज के ₹1000 या उससे ज्यादा की कमाई आसानी से कर पाएंगे।

हमने नीचे आपको डिजाइनिंग की प्राइस की लिस्ट दि है जिसे देखकर आप समझ सकते हैं कि आपको कितने पैसे चार्ज करने हैं।

Graphic Designing की प्राइस लिस्ट

Available ServicePricing
Social Media Poster Design के₹350 तक
Logo Design करने के₹1000 तक
Business Cards बनाने के₹350 तक
Template Design बनाने के₹1000 तक
फ्लायर्स के₹500 तक
Banners को बनाने के₹500 तक
Poster Design के₹1000 तक

FAQ – ₹1000 रोज कैसे कमाए?

घर बैठे फ़ोन से पैसे कैसे कमाए?

आप अपने फोन से ही घर बैठे Online काम कर सकते हो। जैसे फ्रीलांसिंग, ब्लॉगिन, यूट्यूब, ग्राफिक डिजाइनिंग इत्यादि

जल्दी पैसे कैसे कमा सकते हैं?

जल्दी पैसे कमाने के लिए आप ऑनलाइन सर्वे फुल कर सकते हो टास्क कर सकते हो और भी कई तरीके से पैसे कमा सकते हैं।

क्या में बिना निवेश पैसे कमा सकता हूं?

जी, बिल्कुल आप बिना निवेश के भी पैसे कमा सकते हो। इसके लिए आप फ्रीलांसिंग कर सकते हो या फिर ब्लॉगिंग, यूट्यूब कर सकते हो जिससे आप पैसे कमा सकते हो।

मैं पैसे कमाने के लिए अपने फोन का उपयोग कैसे करूं?

आप पैसे कमाने के लिए अपने फोन का इस्तेमाल सबसे पहले स्किल सीखने पर कर सकते हैं। उससे बात इस स्किल के उपयोग से आप फ्रीलांसिंग और अन्य कार्य करके इससे पैसे कमा सकते हैं।

लेख का सार

इस पोस्ट के माध्यम से हमने की रोज के ₹1000 कैसे कमाए जा सकते है में आशा करता हूं आपको यह लेख अच्छा लगा होगा। यदि आप इनमें से किसी भी तरीके पर काम करते हो। तो आप आसानी से कमाई शुरू कर सकते हो और इन सभी तरीकों से आपके क्या विचार है हमें कॉमेंट में लिखे।

Tushar Writer

I'm Tushar and welcome to my blog . i'm Write a post around Online Earning, Earning App review And Make Money at home. Check For in details...

Leave a Comment