Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

फ्री Earn Adda App से पैसे कमाओ – डेली के ₹500 तक

यदि आप 1 रुपए का भी इन्वेस्टमेंट नहीं करना चाहते और डेली के ₹200 से ₹300 तक कमाना चाहते हो तो आप बिल्कुल सही जगह पर हो क्योंकि अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आप Earn Adda App से कमाई कर सकते हो। 

यह ऐप आपको रियल कैश देता है जिसे कि आप तुरंत अपने बैंक में ले सकते हो इसमें आपको शानदार शानदार टास्क और ऑफर्स देखने को मिल जाते है। जिन्हें कंप्लीट करके आप अनलिमिटेड कमाई कर पाओगे। तो चलिए आगे जानते है। Earn Adda App से पैसे कैसे कमाए? और सभी तरीकों के बारे में जानते है।

Earn Adda App क्या हैं?

यह अभी कुछ समय पहले ही लॉन्च हुआ है और यह लॉन्च के बाद ही ज्यादा पॉपुलर भी हो गया है यह लोगों को सिंपल से टास्क करने व गेम खेलने और मजेदार ऑफर को पूरा करने के बदले में रियल के कैश देता है।

यह ऐप एकदम रियल है क्योंकि यह ऐप Playstore पर मौजूद है जिससे यह पूरी तरह से सिक्योर हो जाती है इस कमाई करने वाले ऐप के और भी कई सारे फीचर है जिसकी हम आगे चर्चा करते है।

Earn Adda App डिटेल जाने 

Download करें Earn Adda App 

यह एकदम जेनुइन ऐप है और इससे कमाई करना भी आसान है लेकिन उसके लिए पहले इसे डाउनलोड करना पड़ेगा जिसे आप आसानी से कर सकते हो।

  • पहले अपने मोबाइल में Playstore को ओपन करें।
  • फिर सर्च बॉक्स में Earn Adda App को सर्च करें।
  • उसके बाद आपको ऊपर ही ऐप देखने को मिल जाएगा।
  • जहां से आप इस पैसे कमाने वाले ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

लेकिन अब बात आती है कि यदि आपको एक क्लिक में ऐप को डाउनलोड करना है तो क्या करें? तो इसके लिए आप नीचे दिए बटन पर क्लिक करके ऐप को आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

Earn Adda App में Signup कैसे करें।

Earn Adda App में Signup करने के लिए आपको केवल एक जीमेल की जरूरत पड़ेगी और आप इसमें आसानी से साइनअप कर सकते हो। इन स्टेप को फॉलो करके।

  • ऐप को Download करने के बाद ओपन करें।
  • उसके बाद नेस्ट बताओ पर क्लिक करें।
  • फिर आपको सभी परमिशन को Allow करना पड़ेगा तो यह सभी करके आगे बढ़े।
  • फिर अपनी जीमेल को चुने और नेस्ट पर क्लिक करें।
  • यह करने के बाद आपका साइनअप पूरा हो जाएगा।

इसे कंप्लीट करते ही आपको साइनअप बोनस भी मिलता है यह देखो मुझे 300 कॉइन यानी ₹2.5 मिले है शायद आपको ज्यादा भी मिल सकता है।

Earn Adda App में कमाने के फायदे और नुकसान 

फायदे:- 

  1. Part time काम करके पैसे कमा सकते हो।
  2. किसी भी समय कमाई कर सकते हो।
  3. पेमेंट 24 hours के अंदर बैंक में आ जाता है।
  4. अपने खर्चे कूद निकाल सकते हो।

नुकसान:- 

  1. ज्यादा टास्क करने से डेटा जल्दी खत्म हो जाता है।
  2. टास्क को पूरा होने में और ट्रैक होने में दिक्कत भी हो सकती है।

Earn Adda App से पैसे कैसे कमाए? 

चलिए अब बात करते है जिसके लिए आप यहां आए है कि Earn Adda App से पैसे कैसे कमाए? इसमें आपको अनलिमिटेड तरीके देखने को मिलते है। जिससे आप कमाई कर पाओगे तो चलिए एक एक को डिटेल में जानते है।

Review & Earn  

तो देखो दोस्तो इस ऐप में आपको ऐप के रिव्यू लिखने पर भी पैसे मिलते है इसमें आपको हर एक रिव्यू लिखने का ₹5 तक मिलता है। जिससे कि आप आपकी एक्स्ट्रा इनकम होती है।

रिव्यू कैसे करें 📝

  • सबसे पहले ऐप के अंदर Review & Earn वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद कंटीन्यूटी वाले बटन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने कई सारे ऐप आ जायेगे जिनका की आप रिव्यू कर सकते है। और कमाई कर सकते हो।

Instant Offer

इस ऑप्शन में आपको कई सारे ऐप देखने को मिलते है जिसे कि अपने मोबाइल में इंस्टाल करके और कुछ समय के लिए इस्तेमाल करके आप इससे कमाई कर सकते हो।

यदि आप डेली के 5 ऐप को भी इंस्टॉल करके ऑफर को पूरा करते हो तो आपको रोज के ₹200 तक की कमाई कर सकते हो।

Spin and win 

केवल स्पिन करके भी आप Earn Adda App में पैसे कमा सकते हो इसके लिए आपको स्पिन एंड विन पर जाना होगा और इसमें आपको रोज का 16 स्पिन मिलता है जिसे कि आप कंप्लीट कर सकते हो जिससे कि आपको ज्यादा से ज्यादा कमाई हो सके।

Scratch card 

यदि आपको स्क्रैच करके पैसे कमाने है तो अर्न अड्डा ऐप में आप यह कर सकते हो जहां आपको इस ऐप में आपका स्क्रैच कार्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है फिर आपको यह हर दिन 14 स्क्रैच कार्ड मिलते है जिसे आप आसानी से स्क्रैच करके कमाई कर सकते हो और जीते हुए पैसों को अपने बैंक में भी ले सकते हो।

Flip card

यहां आपके सामने कई सारे कार्ड आ जाएंगे जिसे कि आपको फ्लिप करना होता है आप जितने कार्ड फ्लिप करते हो आपको उतनी ही कमाई होती है लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है यदि आपको कार्ड में फ्लिप करते समय बम निकला तो आपको शुरू से शुरू करना होगा आपको इसमें 14 चांस रोज के मिलते है।

Daily Bonus 

डेली बोनस को पूरा करने भी आप कुछ एक्स्ट्रा कमाई कर सकते हो इसे पूरा करने के लिए आपको सबसे पहले डेली बोनस वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है इसके बाद आप इन स्टेप को फॉलो करे।

Daily Bonus Claim करें। 🪙

  • डेली बोनस पर क्लिक करके नीचे claim पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपके सामने इंस्ट्रक्शन आ जायेगे कि कैसे डेली बोनस को पूरा करे।
  • पूरी जानकारी को पढ़ने के बाद नीचे claim पर क्लिक करें।
  • फिर जब आपके इंस्टेक्शन के अनुसार बोनस को पूरा कर लेते हो तो पैसे आपके wallet में आ जाते है।

शानदार tasks पूरा करके

Earn Adda App में आपको एक Task का सेक्शन देखने को मिलता है जिसमें की आपको कुछ टास्क देखने को मिलते है जैसे कि Quiz जिसे कि आप डेली पूरा कर सकते हो और कमाई कर सकते हो।

इसमें आपको और भी मजेदार task देखने को मिलते है जिसे कि आप जैसे खुद देखोगे तो आपको और भी ज्यादा कमाने के विकल्प दिख जाएंगे।

मजेदार Offers को Complete करके

यह आपको एक offers वाला सेक्शन भी देखने को मिलता है जिसमें की आपको कई सारे और मजेदार मजेदार offer देखने को मिलते है।

पहले आपको एक Fun Quiz मिलता है जिसमें की आपको फनी क्विज को सॉल्व करना होगा जिसके बदले में आपको कमाई हो पाएगी। उसके बाद आपको दूसरा Adda Quiz मिलता है जिसमें की आपको कुछ अलग प्रकार के क्विज को सॉल्व करने के बदले में और कमाई हो जाती है।

ऐसे करके इसमें दो और ऑफर्स मिलते है जैसे कि Game Adda और Coin Adda जिसे कि आप जैसे एक्सप्लोर करोगे आप खुद ही समझ जाओगे 

क्या Earn Adda App रियल है?

तो देखो दोस्तो मैने खुद इस ऐप से कमाई की है और आज भी कमाई कर रहा हो क्योंकि इससे कमाई होती है आप खुद भी इससे कमाई का लाभ उठा सकते हो और देखो ना तो आपको इसमें कोई investment करनी है और ना की कुछ add money इसलिए यह आप मुझे तो काफी अच्छा लगता है।

यदि आप भी इससे कमाई करने की सोच रहे हो तो अभी से इससे कमाई करना शुरू करो। 🤑

Earn Adda App से Withdrawal कैसे ले अपने बैंक में।

यदि आप इसमें कमाई कर लेते हो तो अब इसे अपने बैंक में आसानी से ले सकते हो इसके लिए आपको कुछ शर्तों को फॉलो करना होगा जैसे कि आपको सबसे पहले डेली बोनस को पूरा करना होगा और उसके बाद आपको स्पिन को पूरा करना होगा जिससे कि आप Withdraw करने के लिए योग्य हो जाते है।

आप अपने पैसों को UPI में Google Play Gift Card में और Amazon के Voucher में रिडीम कर सकते हो आप इससे Minimum ₹10 का रिडीम कर सकते हो। और पैसे कमा सकते हो।

Earn Adda App से Redeem Code कैसे ले।

देखो दोस्तो इसमें आप अपने google play giftcard में भी रिडीम ले सकते हो जिससे आप काफी कुछ कर सकते हो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने वॉलेट में कमाई कर लेनी है और दी आपको Withdraw पर जाकर और google play giftcard कि सिलेक्ट करके रिडीम कर लेना है। आप जब भी रिडीम करते हो तो आपको कुछ ही समय में आपका Withdrawal मिल जाएगा।

लेख का सार

तो दोस्त आपने जाना कि Earn Adda App से कमाई कैसे करे इसके बारे में जाना मैं आशा करता हूं कि आपको जानकारी अच्छी लगी होगी ऐसी ही और ऐप के रिव्यू के लिए हमारे अन्य लेख भी पद सकते है और यदि आपका कोई सवाल है तो हमें कॉमेंट कर सकते है।

कौन सा ऐप 100 रूपये देता है।

वैसे तो ऐसे कमाई सके ऐप है जो आपको ₹100 या उससे अधिक भी देते है इसके लिए आपके सामने कई सारे विकल्प है उसमें से कुछ ऐप यह है Winzo App, Zupee App, Rush App, Big Cash App इत्यादि।

Earn Adda App क्या हैं?

Earn Adda App एक सेल्फ कमाई करने वाला ऐप है जिससे आप चाहे तो रोज के अच्छे पैसे कमा सकते हो और अपने खर्चे को निकाल सकते हो।

Tushar Writer

I'm Tushar and welcome to my blog . i'm Write a post around Online Earning, Earning App review And Make Money at home. Check For in details...

Leave a Comment