Jar App से पैसे कैसे कमाए? जाने कुछ आसान तरीके

अगर आप अभी भी अपने पैसों को गुल्लक में सेव करते हो तो अभी बंद कर दो क्योंकि आज में आपको jar App के बारे में बताने वाला हूं, इस ऐप में आप अपने पैसों की बचत के साथ साथ आप इससे रोज की अच्छी कमाई भी कर सकते हो। तो चलिए आज में आपको बताता हूं कि Jar App Se Paise Kaise Kamaye जिससे कि आप अपने पैसों को भी बचा सके और रोजाना की कमाई भी कर सके।

Jar App क्या है? यह रियल है या फेक

Jar App पैसों की बचत करने तथा gold खरीदने वाला ऐप है जहां पर करोड़ों लोग इन्वेस्ट करते है और इससे पैसे भी कमाते है और रही बात की क्या Jar App रियल है या फेक तो में आपको बता दूं कि यह ऐप पूरी तरह से safe and secure ऐप है। यदि आपको और भी अधिक जानना है तो आप playstore पर जाकर इस ऐप के रिव्यू पढ़ सकते हो।

Jar App को डाउनलोड कैसे करें।

यदि आप Jar App में इन्वेस्ट करना चाहते हो और इससे पैसे कमाना चाहते हो तो आपको इस ऐप को डाउनलोड करना होगा और इसे डाउनलोड करना बहुत आसान है। इन स्टेप से आप Jar App Download कर सकते हो।

  • Playstore को ओपन करे और Jar App सर्च करे।
  • Jar App के सामने install बटन पर क्लिक करे।

इस तरह आप ऐप को डाउनलोड और इंस्टाल कर सकते हो। यदि आपको एक क्लिक में इसे डाउनलोड करना चाहते हो तो नीचे वाले बटन पर क्लिक करे।

Download

Jar App का इस्तेमाल कैसे करें।

Jar App को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है इसमें आप आसानी से इन्वेस्ट भी कर सकते हो इसके लिए आपको सबसे पहले ऐप को डाउनलोड कर लेना फिर आपको नीचे वाले स्टेप को फॉलो करना है।

  1. Jar App को ओपन करे और अपनी पसंदीदा भाषा को चुने।
  2. अपना मोबाइल नंबर डालें।
  3. मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगा उस ओटीपी को भरे।
  4. सभी परमिशन को allow करे।
  5. कम से कम 10₹ invest करे या फिर skip पर क्लिक करे।

इस प्रकार आपका Jar App में account setup हो जाएगा। यहां आपको कई तरह के विकल्प मिलते है जिसका की आप इस्तेमाल कर सकते हो।

Instant Saving : यहां आप एक क्लिक में ही अपने पैसों को इन्वेस्ट कर सकते हो।

Daily, weekly, Monthly Saving : Jar App में आपको यह सुविधा मिलती है कि आप अपने पैसों को रोजाना के हिसाब से या हफ्ते के हिसाब से या महीने के हिसाब से सेविंग में डाल सकते हैं। इसमें आपको यह तीनों ऑप्शन अलग-अलग मिलते हैं जहां पर क्लिक करके आप अपने सेविंग कर सकते हैं।

Refer and Earn : यदि आप इस ऐप से लाभ उठाते हो तो आप इस ऐप को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं और उसके जरिए भी आप अधिक कमाई कर सकते हैं।

Withdraw savings : इस ऑप्शन के द्वारा आप इस ऐप में की गई कमाई को आसानी से अपने खाते में निकाल सकते हैं। उसके लिए आपको सबसे पहले अपने पैन कार्ड नंबर को वेरीफाई करना पड़ता है।

इसी तरह के और भी कई सारे विकल्प आपको Jar App में देखने को मिलते हैं जिसे कि आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

Also Read : Cashkaro App Se Paise Kaise Kamaye

Jar App से पैसे कैसे कमाए जाने कुछ आसान तरीके

अब हम जानते है कि Jar App में किन तरीकों से कमाई कर सकते है। चलिए स्टेप बाय स्टेप जानते है और अपना एक extra income source बनाते हैं।

₹10 इन्वेस्ट करके jar App से कमाई करें।

इस ऐप की खास बात यह है कि आप इसमें ₹10 से भी इन्वेस्ट कर सकते हो और जैसे-जैसे आप इसमें इन्वेस्ट करते हो तो आपका पैसा गोल्ड में इन्वेस्ट होता चला जाता है और जैसे ही गोल्ड का भाव बढ़ता है तो आपके पैसे भी बढ़ने लगते हैं जिससे की आपकी कमाई होती है और जिसे आप आसानी से अपने खाते में भी निकाल सकते हो।

जिस तरह अपने घर में अपने पैसों को गुल्लक में सेव करते हो यदि आप इस एप्लीकेशन में सेव करते हो तो आपके पैसे भी बढ़ेंगे और आप अच्छी कमाई भी होगी।

Spin करके पैसे कमाए।

इस ऐप में आपको स्पिन का भी विकल्प मिलता है जिसका इस्तेमाल करके आप कमाई कर सकते हैं। इसमें आपको रोज के 5 स्पिन मिलते है जिसमें की आप डेली ₹20 या ₹50 तक का गोल्ड जीत सकते हैं। इस जीते हुआ गोल्ड को आप ज्वेलरी मंगवाने या और अधिक कमाई करने में लगा सकते है।

Refer and Earn से कमाई करे।

अगर आप इस ऐप को अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हो तो उसके बदले भी आप इससे कमाई करने वाले हो। इसमें एक रेफरल प्रोग्राम है। जिसमें की आप अपनी रेफर लिंक किसी को शेयर करते हो और सामने वाला इस ऐप में इन्वेस्ट करना शुरू कर देता है तो आपको उसके बदले ले रियल कैश मिलता है। तो अभी इस ऐप को रेफर करना शुरू कर दो।

FAQ – लोगों के कुछ सवाल जवाब

क्या मैं जार से पैसे निकाल सकता हूँ?

जी बिल्कुल, आप Jar App में सेव किए हुए पैसों को आसानी से अपने बैंक में निकाल सकते हो।

क्या जार ऐप सुरक्षित है?

Jar App पूरी तरह से सुरक्षित है।

जार एप का क्या कार्य है?

इस ऐप का कार्य पैसों को सेव करना है यह पूरी तरह बचपन के गुल्लक जैसा कि काम करता हैं।

क्या जार ऐप पैसे चार्ज करता है?

जी नहीं, Jar App किसी भी प्रकार का कोई भी पैसे चार्ज नहीं करता है आप इसमें जितने पैसे निकलोगे उतने ही आपको बैंक में मिल जाएंगे।

लेख का सार

इस लेख के माध्यम से आपने जाना कि Jar App से पैसे कैसे कमाए और उसी के साथ हमने आपको बताया कि jar App क्या हैं? यह रियल है या फेक। यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी सही व अच्छी लगी हो तो अपना विचार कॉमेंट करें।

Tushar Writer

नमस्ते मेरा नाम तुषार है मैं करीब 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूं मैं अपने ब्लॉग में ऑनलाइन कमाई कैसे करे के संबंध में कई सारी जानकारी देता हूं। जिससे कि लोग घर बैठे भी पैसे कमा सके। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए मुझसे अवश्य संपर्क करे।

Leave a Comment