Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Threads App से पैसे कैसे कमाएं? – 2025 में इन आसान तरीको से

हम सभी लोग सोशल मीडिया की इस दुनिया से गिरे हुए हैं दोस्तों के साथ रील शेयर करना लाइक करना कमेंट करना यह सभी कार्य हम सोशल मीडिया पर करते है। हम सोशल मीडिया से कमाई भी करते हैं सोशल मीडिया भी अपने नए-नए अपडेट्स लाता रहता है। 

ऐसे में एक नया सोशल मीडिया Threads App भी लॉन्च हो चुका है इस ऐप की खास बात यह है कि लांच होने के कुछ ही घंटे में इसके यूजर्स मिलियंस तक पहुंच चुके हैं।

और इसी को देखकर लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है की Threads App से पैसे कैसे कमाए तो आप चिंता ना करें इसका जवाब आपको इसी ब्लॉग पर मिल जाएगा।

इसी के साथ-साथ मैं आपको बताऊंगा। कि Threads App क्या है Threads App से कमाने के तरीके कौन से हैं Threads App से पैसे कैसे कमाए? और भी कई सारी जानकारियां। 

लेख को अंत तक पढ़िएगा तो चलिए शुरू करते हैं।

Threads App क्या है?

Threads App इंस्टाग्राम का ही एक नया फीचर है इसीलिए इसके यूजर्स बहुत ही जल्दी बढ़ गए और लोगों में यह अधिक पॉपुलर हो गया।

Threads App इंस्टाग्राम के द्वारा 6 जुलाई 2023 को लांच किया गया था जब यह लॉन्च किया गया तो तभी से इसके यूजर दिन-ब-दिन बढ़ते चले गए।

यदि इसके यूजर इंटरफेस की बात करें तो यह Twitter के तरह ही दिखता है और कुछ खबरों की माने तो यह ट्विटर को भी बीट करने में संभव है।

Threads App इंस्टाग्राम से आसानी से कनेक्ट हो जाता है जिसे कि आप इसे आप इस ऐप को एक्सेस आसानी से कर सकते हैं तो चलिए अब Threads App के पूरे फीचर्स को कुछ डिटेल्स को जानते हैं।

यह भी पढ़ें – Telegram से पैसे कैसे कमाए?

Threads App के बारे में पूरी डिटेल 

Threads App Download 

Threads App से पैसे कैसे कमाएं? इसको जानने से पहले आपको Threads App को डाउनलोड करना होगा। इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप प्ले स्टोर पर जाकर Threads App को सर्च करके Android में इसे डाउनलोड कर सकते हैं या फिर मैंने आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप गाइड दिया है। जिससे आप इस ऐप को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

  • पहले Playstore या App Store को ओपन करें।
  • फिर ऐप में Threds App को सर्च बॉक्स में सर्च करें।
  • इसके बाद ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टाल कर ले।

यदि आप इन स्टेप्स को फॉलो करते हो तो आप आसानी से अपने मोबाइल में आपको डाउनलोड कर सकते हैं उसके बाद जानते हैं कि इस पर अपना फ्री अकाउंट कैसे बनाते हैं।

Threads App पर Account कैसे बनाते है।

यदि आप Threads App से कमाई करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इसमें अपना एक अकाउंट बनाना होगा Threads App में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है परंतु इसके लिए आपका एक इंस्टाग्राम अकाउंट होना बहुत जरूरी है यदि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके फ्रेंड्स ऐप पर अपना अकाउंट बना सकते हैं। 

  • सबसे पहले आपको Threads App को ओपन करें।
  • ओपन करते ही आपके सामने login का ऑप्शन आ जायेगा।
  • अगर आपके पास Instagram का अकाउंट है तो आप Login With Instagram कर सकते है यदि आपके पास account नही है तो आप Switch Account पर क्लिक करें।
  • अगर आप login with instagram करते है तो आपके सामने प्रोफाइल पेज आ जायेगा। यहां पर आप अपना Name, Bio और वेबसाइट से जुड़े लिंक एड कर सकते है।
  • अगर आपको अपना Name और Bio, Instagram जैसा करना है तो आप Import from Instagram पर क्लिक करें।
  • कंटिन्यू पर क्लिक करने के बाद यदि आपको अपना प्रोफाइल Private चाहिए। तो आप Private पर क्लिक करें वरना आप Public पर क्लिक करके आगे बढ़े।
  • उसके बाद आप चाहे तो कुछ लोगो को फॉलो कर सकते हो। स्किप करके आगे बढ़े।
  • इस प्रकार आपका प्रोफेशनल अकाउंट बनाकर कंप्लीट हो जाएगा।

Threads App का इस्तेमाल कैसे करें।

Threads App का इस्तेमाल आप उसी तरह से कर सकते है जिस तरह आप बाकी के सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है इसमें भी आप कई फ्रेंड बना सकते है और इसकी के साथ साथ images और वीडियो भी अपलोड कर सकते हो।

इसके अलावा आप Threads App का इस्तेमाल पैसे कमाने में भी कर सकते हो उसके लिए मैंने आपको नीचे सभी तरीके बताएं हैं जिन्हें फॉलो करके आप कमाई शुरू कर सकते हैं। 

Threads App से पैसे कैसे कमाएं? – 2025 में इन आसान तरीको से

वैसे तो Threads App में डायरेक्ट पैसे कमाने का फिलहाल कोई ऑप्शन उपलब्ध नहीं है परंतु आप इससे कुछ अन्य तरीकों से कमाई कर सकते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग से

Threads App से कमाई करने का पहला तरीका एफिलिएट मार्केटिंग है जिसमें कि आप पॉपुलर एफिलिएट प्रोडक्ट कंपनियों जैसे Click Bank, Amazon Associate, Digistore24 इत्यादि के बहुत सारे प्रोडक्ट को अपने Threads App के द्वारा प्रमोट कर सकते हो और उसी के साथ अपना एफिलिएट लिंक भी दे सकते हो। 

जब भी लोग आपके लिंक से कोई भी प्रोडक्ट को खरीदने हैं तो उसके बदले में आपको कुछ ना कुछ कमीशन प्राप्त होता है। 

इस तरीके का इस्तेमाल करके कई लोग हर महीने लाखों रुपए की कमाई करते हैं आप भी इस तरीके का इस्तेमाल करके लाखों तो नहीं लेकिन हजारों तक की कमाई करने की शुरुआत कर सकते हो।

Course को बेचकर

यदि आप कोर्स को बेच कर पैसे कमाना चाहते हो तो आप सोच भी नहीं सकते आप कितनी कमाई कर सकते हो क्योंकि इस तरीके से आप लाखों या फिर उससे भी अधिक की कमाई कर सकते हो।

लेकिन आपको इसके लिए सबसे पहले एक कोर्स बनाना होगा कोर्स आप किसी भी तरीके से बना सकते हो। यदि आपको किसी भी चीज की नॉलेज है।

उदाहरण के लिए जैसे कि मुझे कमाई कैसे करें इसके बारे में पता है तो मैं इस बारे में एक कोर्स तैयार कर सकता हूं और उसका title कमाई करने की Ninja Technique रख सकता हूं और इसके बाद में कई तरीकों से से प्रमोट करके सेंड कर सकता हूं।

इस तरह से हर साल पर में इससे 500 से 1000 तक की कमाई कर सकता है इस तरह यदि आप भी किसी कोर्स को बेचते हो तो आपसे काफी अच्छे पैसे कमा सकते हो।

अपने बिज़नेस को प्रमोट करके

यदि आप चाहते हैं कि Threads App से आप कमाई करें तो आप अपने बिजनेस को प्रमोट करने के लिए Threads App का Use कर सकते हैं क्योंकि यह एक नया प्लेटफार्म है तो आप इसमें ज्यादा से ज्यादा रिच कर सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जुड़कर आप अपने बिजनेस को और भी अधिक बढ़ा सकते हैं। जिससे कि आप एक ऐसी कमाई अपने बिजनेस से कर सकते हैं।

Refer करके पैसे कमाने वाले ऐप से

अभी के समय काफी सारे ऐसे रेफर करके पैसे कमाने वाले हैं जो आपको हर एक रेफर का हजार रुपए तक भी देते हैं ऐसे में मैं भी आपको रेफर ऐप के बारे में बताएं जिसे आप पढ़ सकते हैं।

यह देखे – रेफ़र करके पैसे कमाने वाले ऐप 

और इसके अलावा यदि आप इसे करके रेफर ऐप को प्रमोट करते हो और अपना रेफरल लिंक देते हो तो आप दिन के ₹200 से ₹300 या फिर इससे अधिक भी पैसे कमा सकते हैं।

Sponsored Post से

Threads App से पैसे कैसे कमाए इसका एक तरीका यह भी है कि आप Sponsored Post के जरिए Threads App से कमाई कर सकते हैं यदि आपको Sponsored Post लेना है तो आपके अधिक से अधिक फॉलोअर्स होने चाहिए आप चाहो तो कई तरीकों से अपने फॉलोवर्स बड़ा सकते हैं उसके बाद आप Sponsored Post के जाइए हर एक पोस्ट का हजार रुपए तक चार्ज करके पैसे कमा सकते हैं।

Blog पर ट्रैफिफ भेजकर 

यदि आपका कोई ब्लॉग है और आप चाहते हो कि इसमें आप ट्रैफिक भेज कर कमाई कर सकूं तो Threads App आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी हो सकता है क्योंकि Threads App एक नया ऐप है जहां पर आपको जल्दी से रीच मिल सकती है आप इस पर अपना एक पेज बनाकर अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक भेज सकते हैं और गूगल ऐडसेंस के द्वारा ब्लॉग से कमाई कर सकते हैं

eBook को सेल करके

eBook आज के समय में काफी ज्यादा पॉपुलर डिजिटल प्रोडक्ट है जिससे बेचकर काफी लोग अच्छे खासे कमाई करते हैं इसे कई लोग सोशल मीडिया के द्वारा भी प्रमोट करके पैसे कमाते हैं 

और जैसा कि मैं आपको कहा कि Threads App एक नया ऐप है इस पर यदि आप की बुक को सेल करने के कोशिश करते हो तो आप जल्दी इसमें सक्सेस हो जाओगे और इससे कमाई भी कर पाओगे।

इसके लिए पको सबसे पहले एक कैटेगरी का चुनाव करना होगा जिसमें कि आप एक eBook तैयार कर सको। उसके बाद उसे प्रमोट करके इससे कमाई कर सकते हो।

प्रमोशन सर्विस देकर

यदि आपके पास एक Threads अकाउंट है और उसे पर अच्छे खासे फॉलोअर्स है और आप चाहते हो कि Threads App से पैसे कमाना। तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है जहां पर आप ऐसे छोटे अकाउंट्स को प्रमोशन सर्विस देकर उनसे पैसे चार्ज कर सकती हो और हर दिन अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हो।

UGC बनाकर 

UGC का मतलब होता है User-Generated Content यानी कि ऐसे कंटेंट जो की यूजर्स या फिर फॉलोवर्स के द्वारा बनाए जाते हैं। आप भी ऐसे कंटेंट को Threads App पर बना सकते हैं और किसी भी ब्रांड या फिर फेमस कंपनी के लिए कंटेंट को बनाकर उन्हें मेंशन कर सकते हैं और मुझे काम लेकर आप इस तरह की यूजर जनरेट कंटेंट बनाकर कमाई कर सकते हैं।

Threads और Twitter में क्या अंतर है ?

Twitter और Threads App दोनों ही एक टेक्स लिखने वाले प्लेटफार्म या फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है लेकिन इनका यूजर इंटरफेस और दोनों का कार्य अलग-अलग है।

ट्विटर जो की काफी समय से पॉपुलर है और जिसमें काफी तरह के क्वालिटी और राजनीतिक न्यूज़ या फिर ऐसे मामले देखने को मिलते हैं 

Threads App विवादी मामलों को कम दिखने की कोशिश करता है क्योंकि Threads App एक अभी एक नया सोशल मीडिया है और इंस्टाग्राम इसे काफी ज्यादा प्रोत्साहन दे रहा है क्योंकि इंस्टाग्राम का ही एक फीचर है।

लेख का सार – Threads App से पैसे कैसे कमाएं 

हमें उम्मीद है कि आपको इस लेख के माध्यम से Threads App से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में संपूर्ण ज्ञान या जानकारी मिल चुकी होगी। यदि आप कुछ और भी जानना चाहते हैं तो आप हमारे अन्य ब्लॉग को पढ़ सकते हैं और ऐसी ही जानकारी को लेने के लिए आप हमारे ब्लॉग के रेगुलर व्यूअर भी बन सकते हैं।

कुछ अन्य लेख पढ़े

यह भी पढ़ें – रोज ₹1000 कैसे कमाए?
यह भी पढ़ें – Paytm से पैसे कैसे कमाएं?
यह भी पढ़ें – Glowroad से पैसे कैसे कमाएं? 
यह भी पढ़ें – Honaygain ऐप से कैसे कमाए?
यह भी पढ़ें – Big Cash App से पैसे कैसे कमाए? 

FAQ’s – Threads App से पैसे कैसे कमाएं 

Threads App क्या हैं 

Threads App एक टेस्ट बेस्ड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां पर की लोग एक दूसरे से जुड़ सकते हैं और टेक्स्ट के माध्यम से एक दूसरे बातें कर इमेज और वीडियो भी एक दूसरे के साथ शेयर कर सकते हैं।

क्या Threads App सुरक्षित है?

यह इंस्टाग्राम का एक नया फीचर है या फिर ऐसा कहें कि यह इंस्टाग्राम का ही एक नया ऐप है तो आप इस पर काफी अच्छे से भरोसा भी कर सकते हैं और यह पूरी तरह से सुरक्षित भी है।

Threads App का क्या मतलब है?

यदि हम गूगल से पूछे तो Threads का मतलब होता है धागे यानी कि यह धागों की तरह ही एक दूसरे से लोगों को बांधने का काम करता है।

थ्रेड्स ने अपने लॉन्च के तुरंत बाद तेजी से उपयोगकर्ता वृद्धि कैसे प्राप्त की?

इंस्टाग्राम का ही एक नया फीचर होने के कारण इंस्टाग्राम नहीं इसे जल्दी से ज्यादा लोगों तक पहुंचने में मदद की और यह लॉन्च के तुरंत बाद ही लोगों में ज्यादा से ज्यादा पॉपुलर हो पाया

Tushar Writer

I'm Tushar and welcome to my blog . i'm Write a post around Online Earning, Earning App review And Make Money at home. Check For in details...

Leave a Comment