Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Telegram से पैसे कैसे कमाए? – 7 आसान तरीकों के साथ

Telegram से पैसे कैसे कमाए? अगर आप इसी टॉपिक को जानने के बारे में आए है तो आप बिल्कुल सही जगह पर है इस लेख में मैं आपको टेलीग्राम से कमाई करने के ऐसे तरीकों बताऊंगा जिससे आप कुछ ही समय में अच्छी कमाई कर सकते है।

अगर टेलीग्राम की बात करे, तो टेलीग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जहां पर चैटिंग के माध्यम से लोग एक दूसरे से बात कर सकते हैं और लोगों को फोटो वीडियोस इत्यादि शेयर कर सकते हैं।

यदि आप दिन के दो-तीन घंटे इस ऐप को देते हो, तो आप आसानी से पैसे कमा सकते हो। परंतु आपको यह काम निरंतरता करना होगा इससे ही आपको जल्दी रिजल्ट मिलेंगे।

तो चलिए में आपको बताता हूं की आप टेलीग्राम से पैसे कैसे कमा सकते हो तो बिना देरी के इस लेख को लिखना शुरू करते है।

Telegram क्या है? और किस काम आता है।

टेलीग्राम एक प्रकार का चैटिंग या मैसेजिंग ऐप है। जहां पर लोग एक दूसरे को चैटिंग या मैसेज भेज कर अपनी बातें बताते हैं यह कुछ-कुछ व्हाट्सएप के जैसा ही होता है।

लेकिन व्हाट्सएप और टेलीग्राम में बहुत अंतर है क्योंकि व्हाट्सएप केवल और केवल अपने कॉन्टैक्ट के लोगों से ही बात के लिए होता है। परंतु टेलीग्राम मैं आप सभी तरह के लोगों को जोड़ सकते हैं।

और उनसे बातें कर सकते हैं और टेलीग्राम पर वीडियोस, इमेजेस, ऑडियो, फाइल्स आदि सभी प्रकार की चीजों को भेज और प्राप्त कर सकते हैं।

टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको पहले टेलीग्राम पर एक चैनल बना लेना है यदि आपके पास चैनल है तो सही है यदि नहीं तो नीचे दिए स्टेप से आप चैनल बना सकते है।

यह भी पढ़ें – Probo App से पैसे कैसे कमाएं? 

Telegram पर चैनल कैसे बनाएं?

यदि आपको टेलीग्राम के जरिए पैसे कमाने हैं तो पहले आपको एक टेलीग्राम पर अपना चैनल बनाना होगा जिससे आप लोगों से जुड़ सकें। 

टेलीग्राम पर चैनल बनाना शुरू करते है।

  • टेलीग्राम पर चैनल बनाने के लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर टेलीग्राम ऐप को डाउनलोड कर ले।
  • इसके बाद जैसे ही आप टेलीग्राम को ओपन करते है तो आपको अपनी सिंपल जानकारी देकर लॉगिन कर लेना है।
  • इसके बाद आपको नीचे की तरह एक पेंसिल का आइकन दिखेगा उस पर क्लिक करें।

फिर आपको New Channel का ऑप्शन दिख जाएगा जिस क्लिक करके बेसिक जानकारी दे। जैसे कि

  1. Channal Name में आप जिस टॉपिक पर काम करना चाहते हो उसका नाम लिख सकते हो या फिर आप खुद का भी नाम लिख सकते हो।
  2. उसके बाद Description में आपको अपने चैनल के बारे में बातें लिखनी है जिससे आपके चैनल का पता चल सके।
  3. यह सभी हो जाने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपने चैनल को public दिखना है या private यह सिलेक्ट करना होगा।
  4. यह सभी सिलेक्ट कर लेने के बाद आपको एक Parmalink बनाना है इसमें आपका टेलीग्राम लिंक बन जाएगा। जिससे कि लोग आपके टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर सके।

यह सभी कर लेने के बाद आपको टिक के बटन पर क्लिक करना है इससे आपका टेलीग्राम चैनल क्रिएट हो जाएगा।

यह भी पढ़ें – Upstox से पैसे कैसे कमाएं?

Telegram से पैसे कैसे कमाए – 7 आसान तरीकों के साथ

इन तरीको से आप बिना ज्यादा मेहनत पैसे कमाने लग जाओगे लेकिन आपको यह काम लगातार करना होगा तभी आपको रिजल्ट मिल पाएंगे।

Amazon पर एफिलिएट मार्केटिंग करके

आप सभी जानते हैं कि Amazon बहुत बड़ी कंपनी है जहां पर लोग काफी प्रकार के प्रोडक्ट को खरीदने आते हैं। ऐसे में Amazon अपनी सर्विस प्रोवाइड करता है। 

जहां पर कोई भी Amazon के प्रोडक्ट को बेचकर वहां से कमीशन प्राप्त कर सकता है और पैसे कमा सकता है।

ऐसे में आप अमेजॉन पर अपना एफिलिएट अकाउंट बनाकर उसे टेलीग्राम के जरिए प्रमोट करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

इसके लिए आपको सबसे पहले अमेजॉन पर अपना एफीलिएट अकाउंट बनाना होगा जो कि बहुत आसान है आप नीचे दी गई वीडियो से आसानी से उसे बना सकते हो।

जब आप अमेजॉन एफिलिएट अकाउंट बना लेते हो तो आपको amazon पर एक पर्टिकुलर प्रोडक्ट को चुनना है। और उसे टेलीग्राम पर प्रमोट करना है। 

उसी प्रोडक्ट के नीचे आपको अमेजॉन एफिलिएट का लिंक दे देना है जब आपके ऐसे लोग प्रोडक्ट खरीद लेंगे तो आपको कमीशन मिलेगा।

रेफर एंड अर्न ऐप से

तो दोस्तों अगर आप टेलीग्राम से आसानी से पैसे कमाना चाहते हैं तो यह तरीका आपके लिए बेस्ट है। 

इसमें आप अर्निंग ऐप को अपने टेलीग्राम पर शेयर करना होगा। और जब लोग उसे डाउनलोड या उसमें रजिस्टर करेंगे। तो आपको Refferal Earning होंगी।

यदि आपको ऐसे ऐप चाहिए जो कि आपको हर रेफर का अच्छा पैसा दे तो मैने आपको नीचे ऐसे ऐप बताए है। जो आपको एक रेफर से ₹200 से ₹1000 तक देते है।

यहां पर क्लिक करें – पैसे कमाने वाला ऐप

यह भी पढ़ें – Best Earning App Students के लिए 

Paid Promotion करके टेलीग्राम से कमाई करें।

अगर आपने अपने टेलीग्राम चैनल को अच्छी तरह से ग्रो किया है और आपके अच्छे खासे सब्सक्राइबर हैं। 

तो आप अपने चैनल पर Paid Promotion करके अच्छे पैसे कमा सकते हो।

इसके लिए आपको कुछ छोटे टेलीग्राम चैनल से कॉन्टैक्ट करना होगा यदि आप दिन के 10 लोगों से भी कॉन्टैक्ट करोगे तो आपको दो-तीन का तो रिप्लाई जरूर मिलेगा।

जिससे आप कम पैसे लेकर प्रमोशन कर सकते हो। अगर यह काम आप रोज करते हो। 

तो आप रोजाना ₹1000 आसानी से कमा सकते हो।

अपने Product को बेचकर पैसे कमाए

दूसरे प्लेटफार्म की तरह ही टेलीग्राम भी एक मैसेजिंग ऐप है। जिससे लोग एक दूसरे से जुड़ते हैं। 

जिससे लोगों में विश्वास बढ़ता है और अपने प्रोडक्ट को बेचकर लोग यहां से पैसे कमाते हैं।

ऐसे में यदि आपका कोई प्रोडक्ट है तो आप उसे टेलीग्राम के जरिए प्रमोट कर सकते हो। 

परंतु यदि आप केवल प्रोडक्ट को बेचना चाहते हो तो आपको सफलता नहीं मिलेगी।

आपको दूसरों को अच्छे प्रोडक्ट उपलब्ध कराने होंगे। और उनकी पूरी जानकारी देनी होगी तभी आप यहां से पैसे कमा सकते हो।

टेलीग्राम paid group बनाकर 

टेलीग्राम पर आप पैड ग्रुप बनाकर इससे कमाई कर सकते है इसे पेड़ ग्रुप में आप लोगो को इंफोमेशनल चीजें बता सकते हो

जैसे कि इंपॉर्टेंट नोट्स, जॉब की वेकेंसी, डेली अपडेट और भी बहुत कुछ आप लोगो के बना सकते है।

और इस ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए आप उसे कुछ पैसे चार्ज कर सकते है जिससे आप दिन के ₹2000 की कमाई कर सकते है।

eBook सेल करके

यदि आपके चैनल पर हजारों में सब्सक्राइबर है और आप इससे पैसे नहीं कमा पा रहे है।

तो आप अपने सब्सक्राइबर को eBook सेल कर सकते है जिससे आप  बिना पैसे लगाए कमाई कर सकते है।

उदाहरण के लिए मान लेते है कि आपने टेलीग्राम चैनल फाइनेंस पर बनाया है तो आप एक फाइनेंस टॉपिक पर eBook बना सकते हो और eBook बनाने के लिए Canva जैसे फ्री टूल का इस्तेमाल कर सकते हो।

यदि आपको यह जानना है कि Canva का इस्तेमाल करके eBook कैसे बनाए तो आप नीचे दिए हुआ यूट्यूब वीडियो को देख सकते है।

Premium Assets का Pack बनाकर

वैसे तो लोग कई तरीकों से टेलीग्राम से पैसे कमाते हैं उसमें से एक तरीका यह भी है जिसमें कि आप टेलीग्राम पर अपनी प्रीमियम असेट्स को अपलोड करते है। 

वह कुछ भी हो सकता है जैसे कि कुछ वीडियो कुछ ग्राफिक्स कुछ फाइल्स या कुछ इंपॉर्टेंट अपडेट इत्यादि 

जिसे आप दूसरों को साथ शेयर कर सकते हो और उनसे कुछ पैसे ले सकते हो।

इस तरह से आप लोगों के साथ अपने टेलीग्राम को शेयर करके भी इससे अच्छी खासी कमाई कर सकते हो।

FAQ – Telegram से पैसे कैसे कमाए?

टेलीग्राम से क्या लाभ होता है?

टेलीग्राम से आप अन्य लोगों से जुड़ सकते हो। और उन्हें फोटोस, वीडियो और इंपॉर्टेंट डाक्यूमेंट्स भी आसानी से भेज सकते हो। और टेलीग्राम के जरिए पैसे भी बना सकते हैं।

Telegram पर सबसे ज्यादा क्या सर्च होता है?

अगर रिपोर्ट की माने तो टेलीग्राम पर सबसे ज्यादा सॉन्ग्स, वेब सीरीज और मूवी के लिंक ज्यादा सर्च होते हैं।

टेलीग्राम में कितने व्यक्ति जुड़े सकते हैं?

टेलीग्राम पर व्यक्तियों को जोड़ने की कोई सीमा नहीं है। इसलिए आप अनलिमिटेड लोगों को जोड़ सकते हो। और उन्हें मैसेज भेज सकते हो।

Telegram का मालिक कौन है?

टेलीग्राम के मालिक व सीईओ पावेल डुरोव है।

टेलीग्राम चैनल पर 1k सब्सक्राइबर कैसे प्राप्त करे?

यदि आपको टेलीग्राम पर ज्यादा सब्सक्राइबर को जोड़ने है तो आप अन्य सोशल मीडिया का सहारा ले सकते है। जहां से आप टेलीग्राम पर सब्सक्राइबर बढ़ा सकते है।

लेख का सार

इस लेख के द्वारा हमने जाना कि टेलीग्राम से पैसे किस तरह से कमा सकते है। यदि आप भी अपने कुछ विचार रखना चाहते है कॉमेंट जरूरी करे और ऐसे की पैसे कमाने वाली जानकारी के लिए अन्य लेख पढ़े।

Tushar Writer

I'm Tushar and welcome to my blog . i'm Write a post around Online Earning, Earning App review And Make Money at home. Check For in details...

Leave a Comment